Maa Saraswati Aarti Lyrics In Hindi: जय सरस्वती माता आरती हिंदी में, पढ़ें सरस्वती माता की आरती लिरिक्स लिखित

Saraswati Aarti Lyrics In Hindi: हिंदू धर्म में माता सरस्वती को विद्या और ज्ञान की देवी माना जाता है। ऐसी मान्यता है जो भी साधक सच्चे मन से माता सरस्वती की पूजा- अर्चना करता है। उसे सफलता जरूर मिलती है। यहां पढ़ें माता सरस्वती की आरती लिरिक्स हिंदी में। मां शारदे की कृपा आप पर बरसेगी।

saraswati mata ki aarti

Saraswati Aarti Lyrics In Hindi

Saraswati Mata Aarti Lyrics In Hindi, Saraswati Puja Basant Panchami 2024 Aarti & Puja Mantra, OM Jai Saraswati Mata Aarti Lyrics In Hindi (सरस्वती माता आरती pdf): हर साल माघ मास की बसंत पंचमी तिथि को माता सरस्वती की पूजा की जाती है। इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी 2024 को मनाई जा रही है। इस दिन विद्यार्थी माता सरस्वती की विधिवत पूजा- अर्चना करते हैं। शास्त्रों में माता सरस्वती को विद्या और कला की देवी माना गया है। सरस्वती पूजा के दिन कला से जुड़े लोग भी माता सरस्वती का आवाहन करते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिसके ऊपर माता सरस्वती का आशीर्वाद होता है, उसको सफलता जरूर मिलती है। सरस्वती पूजा के दिन माता सरस्वती की आरती करने से सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है। यहां पढ़ें माता सरस्वती की आरती। देखें लिरिक्स हिंदी में।

Saraswati Mata Aarti Lyrics In Hindi (सरस्वती माता आरती लिरिक्स हिंदी में)

जय सरस्वती माता,

मैया जय सरस्वती माता ।

सदगुण वैभव शालिनी,

त्रिभुवन विख्याता ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

चन्द्रवदनि पद्मासिनि,

द्युति मंगलकारी ।

सोहे शुभ हंस सवारी,

अतुल तेजधारी ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

बाएं कर में वीणा,

दाएं कर माला ।

शीश मुकुट मणि सोहे,

गल मोतियन माला ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

देवी शरण जो आए,

उनका उद्धार किया ।

पैठी मंथरा दासी,

रावण संहार किया ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

विद्या ज्ञान प्रदायिनि,

ज्ञान प्रकाश भरो ।

मोह अज्ञान और तिमिर का,

जग से नाश करो ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

धूप दीप फल मेवा,

मां स्वीकार करो ।

ज्ञानचक्षु दे माता,

जग निस्तार करो ॥

॥ जय सरस्वती माता...॥

मां सरस्वती की आरती,

जो कोई जन गावे ।

हितकारी सुखकारी,

ज्ञान भक्ति पावे ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

जय सरस्वती माता,

जय जय सरस्वती माता ।

सदगुण वैभव शालिनी,

त्रिभुवन विख्याता ॥

सरस्वती माता की आरती कैसे करें (Saraswati Mata Aarti Lyrics)

सरस्वती माता की आरती करने से पहले माता की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जला लें। इसके बाद उनकी विधि विधान पूजा करें। कहते हैं जो जातक सच्चे मन से मां सरस्वती की आरती गाता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि की कोई कमी नहीं रहती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited