Raksha Bandhan 2023 Date: बिहार के इस मंदिर में भाई- बहने एक साथ करते हैं पूजा, जानिए क्या है इसका इतिहास
Raksha Bandhan 2023: भारत में अनेक मंदिर स्थित हैं। हर मंदिर का अपना कोई ना कोई इतिहार और खासियत होती है। ऐसा ही एक मंदिर बिहार में जिसे भैया बहिनी मंदिर के नाम से जाना जाता है। बिहार में कहां पर भईया-बहिनी कहां स्थित है। क्या है इस मंदिर की खासियत। जानें यहां सबकुछ।
Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस अनोखे मंदिर में बहनें अपने भाइयों की समृद्धि, उन्नति और खुशहाली के लिए पूजा करती हैं। भाई-बहन इस ऐतिहासिक स्थल पर सिर झुकाने और अपने रिश्ते की सलामती के लिए प्रार्थना करने आते हैं। यह अनोखा मंदिर बिहार के सिवान जिले के भीखा बांध गांव में स्थित है। इसका नाम भईया-बहिनी है। इस मंदिर में भाई-बहने सिर्फ राखी के शुभ मौके पर ही आते हैं। आइए जानते हैं बिहार में कहां है ये मंदिर।
बिहार में कहां है भईया-बहिनी मंदिरभाई-बहन का यह मंदिर बिहार के सीवान जिले में स्थित है। भईया-बहिनी के नाम से मशहूर यह मंदिर सीवान के भीखा बांध गांव में स्थित है। यह मंदिर सिवान और आसपास के शहरों में भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस मंदिर में रक्षाबंधन के दिन ही भाई- बहने एक दूसरे की सलामती के लिए आशीर्वाद लेने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि राखी के दिन इस मंदिर के दर्शन करने से भाई- बहन का रिश्ता और मजबूत होता है।
मंदिर में नहीं है कोई मूर्तिसीवान के इस मंदिर के बारे में एक दिलचस्प कहानी यह है कि यहां किसी भी देवी-देवता की मूर्ति नहीं है। कहा जाता है कि यहां एक मिट्टी का पिंड है। भाई-बहन इस दिन इस मिट्टी के पिंड की पूजा करने आते हैं। आसपास के लोग इस पिंड को भाई- बहन का प्रतीक मनाते हैं।
मंदिर से जुड़ी क्या है मान्यतामान्यता के अनुसार यह मंदिर भाई-बहन के लिए बेहद खास है। बिहार के इस अनोखे मंदिर में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और पूजा करती है। इस दौरान बहनें अपने भाइयों के स्वास्थ्य, प्रगति और समृद्धि की कामना करती हैं। इसके अलावा भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है और मंदिर में पूजा करता है।
भईया-बहिनी मंदिर कैसे पहुंचेआप भाई बहन मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं और दर्शन कर सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप देश के किसी भी स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं। सीवान रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। भीखा बांध गांव तक सीवान रेलवे स्टेशन से टैक्सी, कैब या स्थानीय बस द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों को लेकर रहें सतर्क
वार्षिक राशिफल 2025 (Yearly Horoscope): मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का 2025 का राशिफल यहां देखें
कर्क वार्षिक राशिफल 2025 (Cancer Yearly Horoscope): शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, सैलरी में होगी बढ़ोतरी, कर्क वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल
मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited