Rajasthan Clerk & Jr Assistant Recruitment 2024: राजस्थान में क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के 4197 पदों के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी स्लिप
RSMSSB Rajasthan Clerk Grade II & Junior Assistant Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2024 के आयोजन के लिए योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन मंगाए थे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 4197 पदों को भरा जाएगा। आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है।
आरएसएमएसएसबी राजस्थान क्लर्क ग्रेड II और जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024
RSMSSB Rajasthan Clerk Grade II & Junior Assistant Recruitment 2024: बड़ी खबर! क्या आपने भी राजस्थान में क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरा था? अगर हां, तो तैयार हो जाइये क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञप्ति जारी की थी, उसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 4197 पदों को भरा जाएगा।
RSMSSB लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को पूरे राज्य में करेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड उन सभी उम्मीदवारों के लिए RSMSSB क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 व एग्जाम सिटी स्लिप जारी किए, जिन्होंने इस भर्ती अभियान के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन भरे थे।
राजस्थान क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को क्रेडिंशियल से लॉगिन करना होगा।
राजस्थान क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए इस साल 20 फरवरी से आवेदन शुरू हुए थे, जबकि 20 मार्च तक लोगों को आवेदन करने और फीस जमा करने का मौका दिया गया था।
7 जून को मेंस परीक्षा के लिए क्वालिफाइड लोगों की लिस्ट जारी की गई। अब इस 11 अगस्त को राजस्थान क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा।
बता दें RSSB Junior Assistant JA and Clerk Grade II Exam 2024 के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया था। अगर आप इस बार अप्लाई करने से चूक गए हैं, तो अगली बार इस फॉर्म को जरूर भरियेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
End of Article
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited