Curd benefits for hair: अनुपमा सी मोटी चोटी के लिए दही संग मिलाकर लगाएं ये चीजे, सुरक्षित काले घने बन जाएंगे आपके बाल

Dahi for hair best haircare combinations: काली घनी लहराती जुल्फों के लिए बालों में दही लगाना बहुत ही रामबाण हो सकता है। अगर आप भी घर बैठे अनुपमा सी मोटी चोटी चाहती हैं, तो देखें दही संग लगाने के लिए बेस्ट चीजें। जो आपके बालों के चमत्कारी साबित हो सकती हैं।

Anupama rupali ganguly, haircare, curd for hair, how to apply curd

Want hairs like anupama fame rupali ganguly see curd benefits for hair use dahi with methi dana aloe vera

Curd for hair benefits and uses (बाल में दही कैसे लगाएं): काली घनी लहराती जुल्फें किसे पसंद नहीं होती है, हालांकि दूषित वातावरण, खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण इन दिनों बाल झड़ने की समस्या बहुत ही आम हो चुकी है। आपके आस पास में भी बेशक ही हर चार में से दो लोगों को बालों से जुड़ी कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा होगा। ऐसे में अगर आप भी अपने बालों की हेल्थ एकदम जोरदार बनाना चाहते हैं, तो अनुपमा सी मोटी चोटी के लिए घर के ये रामबाण नुस्खे आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। वहीं अक्सर कहा जाता है कि, बालों के दही बहुत ही अच्छा होता है, अगर आप भी बालों में दही लगाते हैं लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिख रहा है तो दही संग मिलाकर ये चीजे लगाना बेहतरीन है देखें।

ये भी पढ़ें: नेचुरली बाल काले करने का देसी नुस्खा

Curd Combinations for hair, What to mix in curd for haircare

दही और शहद

बालों की रंगत संवारनी है, तो एसे में दही संग शहद मिलाकर लगाना बहुत ही रामबाण हो सकता है। शहद और दही दोनों में ही बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं। और इन्ही एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के परिणामस्वरूप आपके बाल एकदम चमकदार बनते हैं। बालों में दही शहद लगाने के लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा दही मिलाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू कर लें।

दही और मेथी दाना

अगर आपके बालों में डैंड्रफ व रूसी संबंधित कोई दिक्कत है, जिस वजह से लगातार बाल झड़ रहे हैं। तो ऐसे में दही संग मेथी दाना वाला कॉम्बीनेशन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। बेशक ही इन्हें लगाने से आपके बाल बहुत अच्छे हो जाएंगे, आपको केवल एक बड़ा चम्मच मेथी दाने को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख देना है। और फिर सुबह उसे पीसकर दही संग मिलाकर बालों में लगा लेना है। हल्के गुनगुने पानी से बाल धोने के बाद आपके बाल बेशक अच्छे हो जाएंगे और स्कैल्प साफ हो जाएगा।

दही और ऑलिव ऑयल

जैतून के तेल को भी बालों के लिए बहुत रामबाण घरेलू नुस्खा माना गया है। ऑलिव ऑयल में आपको दही मिलाकर लगाने से नेचुरली हेल्दी और शाईन वाले बाल मिलेंगे। विटामिन ए, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई से भरा ये मिश्रण आपको करीब 20 मिनट तक के लिए बालों में लगाएं रखना होगा।

दही और एलोवेरा

एलोवेरा यानी की ग्वारपाठे का इस्तेमाल बालों के साथ साथ त्वचा और पूरे शरीर के लिए बहुत बेहतरीन माना गया है। एलोवेरा को दही के साथ मिलाकर लगाने से बालों को मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट मिलता है। अच्छे परिणाम के लिए आपको 4-5 चम्मच एलोवेरा के जैल में दो चम्मच दही मिलाना है और बालों में करीब 30 मिनट तक के लिए लगाएं रखना है। सप्ताह में दो बाल ऐसा हेयर मास्क लगाने से बाल जल्दी बड़े होंगे और घने भी।

बालों की रंगत सुधारनी है, तो आपको अवश्य ही सादा दही लगाने के बजाय ये नेचुरल चीजे मिलाकर लगाना चाहिए। आपको दुगना फायदा होगा और जल्दी ही आपके बाल काले, मोटे और लंबे हो जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited