दमकती त्वचा के लिए इस तरह इस्तेमाल करें चावल का पानी, जानें इसे लगाने का सही तरीका

Rice water for skin: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा हमेशा दमकती रही है और ग्लो करे। इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है चावल के पानी का इस्तेमाल कर भी स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। चावल का पानी विटामिन, फाइबर, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो स्किन को पोषण देने का काम करता है।

Rice water for skin

Rice water for skin

Rice water for skin: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा हमेशा दमकती रही है और ग्लो करे। इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है चावल के पानी का इस्तेमाल कर भी स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। चावल का पानी विटामिन, फाइबर, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो स्किन को पोषण देने का काम करता है। इसे आप नेचुरल क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से एजिंग और पिंपल जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। चावल के पानी का नियमित इस्तेमाल करने से स्किन को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इसके अलावा चावल का पानी स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में बेहद कारगर है। इसी कड़ी में आज हम आपको चावल के पानी के स्किन बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

चेहरे पर चावल के पानी का उपयोग कैसे करें-Rice water for skin uses in hindi

चमकती त्वचा

स्किन को गोरा और चमकदार बनाने में चावल का पानी काफी कारगर माना जाता है। चावल का पानी विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और स्किन टेक्सचर को साफ करता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल जरूर करें।

त्वचा का रंग निखारता है

चावल का पानी एस्कॉर्बिक एसिड से भरपूर होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के काले दाग-धब्बे कम होते हैं। ये स्किन को ग्लोइंग बनाता है। ये चेहरे पर कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और स्किन को चमकदार बनाता है।

एंटी एजिंग गुणों से है भरपूर

चावल का पानी, स्किन में कोलेजन को बूस्ट करता है और चेहरे की रंगत को साफ करता है। ये त्वचा में नमी पैदा करता है और एजिंग की समस्या को दूर करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited