Urfi Javed: खिलती कली बनकर आईं उर्फी, फेल किए Met Gala और Cannes के सभी लुक्स, देखें उनकी ड्रेस का वीडिया

Uorfi Javed Outfit For Cannes 2025: उर्फी जावेद अपने लुक से हर बार लोगों को हैरान कर देती हैं। उर्फी के अतरंगी कपड़े और फैशन सेंस एक बार फिर चर्चा में है। यहां से आप उर्फी का वो वीडियो देख सकते हैं, जिसमें उन्होंने अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल के आउटफिट को रिवील किया है।

After Cannes rejection Uorfi Javed flaunts her red carpet look

After Cannes rejection Uorfi Javed flaunts her red carpet look

Uorfi Javed Outfit For Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर किसी का लुक जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि, इस फेस्टिवल में भारतीय फैंस ने फैशन क्वीन उर्फी जावेद को खूब मिस किया। कान्स में भले ही उर्फी की एंट्री नहीं हुई, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत यूं बर्बाद न जाने दी और इस स्पेशल आउटफिट को पब्लिक के सामने अलग अंदाज में रिवील किया। हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई के सांताक्रुज में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने रेड कलर के आउटफिट में पपाराजी को पोज दिया। ये ड्रेस इतना स्पेशल है कि जिसने भी उर्फी को देखना बस देखता ही रह गया।

उर्फी की ड्रेस

बात करें ड्रेस की तो उर्फी की ये ड्रेस दिखने में कमल के फूल की तरह है। ये एक रेड मिनी ड्रेस है, जो रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। उर्फी जब सामने आईं तो ड्रेस की कलियां एकाएक खिल उठीं। इस ड्रेस ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोरी है।

उर्फी का हेयरस्टाइल और जूलरी

इस ड्रेस के साथ उर्फी ने लो बन बनाया। वहीं, साथ में ग्रीन एमराल्ड जूलरी पहनी, जो मिनिमल के होने के साथ क्लासी लुक दे रही है। उर्फी ने एक सिंपल पेंडेट और राउंड टॉप्स कैरी किए। उर्फी के इस लुक ने कान्स के हर लुक को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश की है और लोगों की वाहवाही भी बटोरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited