Teddy Day 2024: गर्लफ्रेंड को खूब पसंद आएंगे ये क्यूट से टेडी बियर, हर रंग देता है अलग संदेश, आप भी करें गिफ्ट

Teddy Day 2024: अगर दिल की बात जुबां पर लाने में मुश्किल हो रही है तो ये काम एक क्यूट सा टेडी बियर कर सकता है। वैलेंटाइन डे से पहले अपने प्यार का इजहार करना है तो टेडी डे पर गिफ्ट कर दें एक खूबसूरत सा टेडी बियर, जिसे देखते ही आपकी फीलिंग समझ आ जाएंगी।

Teddy Day 2024 Gift Ideas For Partner

Teddy Day 2024 Gift Ideas For Partner

Teddy Day 2024 Gift Ideas : लड़कियों को सॉफ्ट टॉय बहुत पसंद होते हैं। इसलिए टेडी डे के दिन आप अपनी पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बियर देकर खुश कर सकते हैं। लेकिन मार्केट में तरह-तरह के टेडी बियर मिलते हैं, ऐसे में कौन सा टेडी बियर उनकी पार्टनर को पसंद आएगा, इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आपके मन में भी ये सवाल घूम रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टेडी बियर के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद गारंटी है कि आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी।

Happy Teddy Day 2024 Wishes , Quotes , Photos , Stickers download and Share

लंबे पैर वाले टेडी बियरअगर आपका बजट अच्छा है, तो आप इस तरह के टेडी बियर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के टेडी बियर हर लड़की को पसंद आते हैं। यह दिखने में बेहद प्यारे होते हैं और इसे घर में बेड या टेबल पर सजाया भी जा सकता है। लेकिन ये टेडी बियर थोड़े महंगे आते हैं। इसका प्राइस 500 रुपये से शुरू होता है। अगर आप किसी मॉल से टेडी बियर खरीदेंगे तो आपको यह और ज्यादा महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप इसे लोकल मार्केट से ही खरीदें। इसका प्राइस 500 रुपये से शुरू होता है। अगर आप किसी मॉल से टेडी बियर खरीदेंगे तो आपको यह और ज्यादा महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप इसे लोकल मार्केट से ही खरीदें।

एनिमल टेडी बियरइस तरह के टेडी बियर भी लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं। आजकल मार्केट में आपको कई तरह के एनिमल वाले टेडी बियर मिल जाएंगे। जैसे कि हाथी, घोड़ा, जेब्रा, जिराफ, कछुआ, कुत्ता और बिल्ली। अगर आपकी पार्टनर एनीमल लवर है, तो आप इस तरह के टेडी बियर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

फर वाले टेडी बियरमार्केट में आपको फर वाले भी टेडी बियर मिल जाएंगे। इस तरह के टेडी बियर भी लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं। लेकिन यह जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि समय के साथ इसका फर खराब होने लगता है, इसलिए आप इसे ज्यादा दिनों तक नया नहीं रख सकते। यह कुछ समय बाद ही पुराने नजर आने लगते हैं।

छोटे-छोटे टेडी बियरअगर आपका बजट कम है, तो आप छोटा सा प्यारा टेडी बियर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप इसके लिए घर पर ही गिफ्ट बॉक्स तैयार कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में मिलने वाले डिब्बे को आप चॉकलेट और रिबन से सजा कर उसमें एक छोटा टेडी बियर रखें और पार्टनर को गिफ्ट करें। यकीन मानिए यह गिफ्ट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा।

किस रंग का टेडी गिफ्ट करना चाहिए?जहां लाल रंग प्यार और स्नेह का प्रतीक होता है। वहीं लाल टेडी भी पार्टनर के प्रति आपके प्यार और समर्पण को दर्शाता है। इसलिए टेडी डे के दिन रेड टेडी बियर देना आपके प्यार के इजहार को आसान बना देता है। गुलाबी रंग ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट कलर होता है। तो अगर आपको किसी ने प्रपोज किया है और आप उसका जवाब हां में देना चाहतें हैं, तो पिंक टेडी बियर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आमतौर पर नीला रंग गहराई और मजबूती का प्रतीक होता है। वहीं टेडी के दिन ब्लू टेडी बियर गिफ्ट करना आपके प्यार की गहराई प्रकट करता है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उससे बहुत प्यार करते हैं और इस रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सीरियस हैं। इसके अलावा आप चाहें तो ग्रीन, नारंगी, सफेद या फिर ब्राउन टेडी बियर भी अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।

इस रंग के टेडी बियर न करें गिफ्टध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर को काले रंग का टेडी बियर गिफ्ट न करें। इस तरह के टेडी बियर लड़कियों को पसंद नहीं आते। वैसे तो पीले रंग का टेडी बियर लड़कियों को कुछ खास पसंद नहीं आता। इसलिए आप इस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करने से बचें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited