Friendship day 2023: पुराने दोस्त जमे हैं मुंडेर पर छत की..., फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें कुमार विश्वास की ये कविताएं

Friendship day 2023: अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती का दिन यानी फ्रेंडशिप डे होता है। इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों को बेहद खास अहसास करा सकते हैं डॉ. कुमार विश्वास की कविताओं के साथ।

Friendship day 2023 Kumar Vishwas Poems

Friendship day 2023 Kumar Vishwas Poems

Friendship day 2023 Kumar Vishwas Poems: दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से ऊपर माना गया है। अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती का दिन यानी फ्रेंडशिप डे होता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस बार फ्रेंडशिप डे 06 अगस्त का है। कहा जाता है कि दोस्त का रिश्ता जन्म से नहीं बल्कि आत्मा से संबंध रखता है और यह रिश्ता वह खुद ही बनाता है। इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों को बेहद खास अहसास करा सकते हैं डॉ. कुमार विश्वास की कविताओं के साथ।

डॉ. कुमार विश्वास हिंदुस्तान के सबसे लोकप्रिय कवि हैं और दोस्ती पर उन्होंने खूब कविताएं लिखी हैं। डॉ. कुमार विश्वास कहते हैं, भारतवर्ष के इतिहास ने कृष्ण-सुदामा से ले कर बिस्मिल-अशफ़ाक़ तक मित्रता के कई अमर क़िस्से देखे हैं। वैसे तो फ्रेंडशिप डे जैसे किसी ख़ास दिन की ज़रुरत नहीं है हमें, फिर भी यदि आप का कोई मित्र किसी वजह से आपसे नाराज़ हो या किसी मित्र से लंबे समय से बात न हो पाई हो, तो आज के दिन का सदुपयोग करें, उनसे बात करें, दूरियाँ पाटें।

Kumar Vishwas Poems on Friendship Day 2023

पुराने दोस्त जमे हैं मुंडेर पर छत की

ये शाम रात से पहले ढली-ढली सी लगे

तुम्हारा ज़िक्र मिला है नरम हवा के हाथ

हमें ये जाड़े की आमद भली-भली सी लगे।

--------------------------------

"दोस्त ना मिल सकें वो शोहरत-ओ-सामां ना हो ,

द्वारिका क्या है जहाँ कोई सुदामा ना हो..?"

--------------------------------

"बात करो रुठे यारो से,सन्नाटे से डर जाते है,

प्यार अकेला जी सकता है,दोस्त अकेले मर जाते हैं..!"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited