Happy Karwa Chauth 2025 Wishes Quotes in Hindi, करवा चौथ 2025 विशेज कोट्स, Karva Chauth Status, Wallpaper, Greetings, HD Images and Photos: करवा चौथ के त्योहार पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु तो खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन पर गर्लफ्रेंड्स भी अपने प्यार के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में अगर इस करवा चौथ आपके पार्टनर ने भी आपके लिए व्रत रखा है। तो उन्हें त्योहार की बधाई देनी तो बनती है, ऐसे में कोई बोरिंग हैप्पी करवा चौथ नहीं बल्कि रोमांटिक सा मैसेज भेज सकते हैं। देखें करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हैप्पी करवा चौथ शायरी, कोट्स, पत्नी के लिए करवा चौथ की विशेज।
1. माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
पैरों की पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
2. हाथों में पूजा की थाली आई है,
हर चेहरे पर आज लाली छाई है।
चांद की पूजा और पिया का इंतजार,
करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।
हैप्पी करवा चौथ
3. तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत,
करवा चौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न।
चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो,
मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।
Happy Karwa Chauth 2025
4. करवा चौथ की रात है चांदनी से प्यारी,
इस चांद के संग दुआ है हमारी।
तुझसे है जिन्दगी सारी,
तू मेरा ख्वाब भी है और हकीकत भी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
5. सात जन्म हम निभाएंगे एक-दूसरे का साथ,
हर पल रहेंगे साथ, सुख ही नहीं दुख की घड़ी में।
पति-पत्नी बन थामेंगे एक-दूसरे का हाथ,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ वाइफ
6. बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है।
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यहीं आशा है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
7. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे.
8. धरा से अम्बर तक फैली है ये मोहब्बत,
करवा चौथ पर तेरा इंतजार है सबसे बड़ी चाहत।
तेरे बिना अधूरी हैं मेरी सारी रौनकें,
तेरे साथ हर लम्हा मेरी सारी खुशियों की बुनकें।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
9. चाँद चमक रहा है...
काश मैं तुम्हें कसकर गले लगा पाता...
लेकिन तुम यहाँ नहीं हो और मैं वहाँ नहीं हूँ...
तुम्हारी आँखों में गहराई से देखते हुए
तुम्हें करवा चौथ की शुभकामनाएँ।
10. तू चाँद को देख और मैं तुझे देखूँ..
तू भूखी प्यासी रहे
तो मैं भी कुछ ना खाउ और पियू..
ऐसा है मेरा प्यार
और मुबारक हो तुझे करवा चौथ का त्यौहार।
करवा चौथ की ये सारी ही विशेज, कोट्स, शायरियां बहुत ही ट्रेंडी हैं। जरूर ही इन्हें पढ़ आपके पार्टनर के चेहरे पर भी चांद सा निखार आ जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।