Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes for Sister: 'सावन की रिमझिम फुहार है', इन खूबसूरत शायरियों के साथ बहन को दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images, Status, Quotes for Sister in Hindi: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक 30 और 31 अगस्त को है। इस बार रक्षाबंधन डेट को लेकर कंफ्यूजन है। इस राखी आप भी करें कुछ अलग और खास और इन संदेशों, मैसेज, कोट्स, शायरी, कविताओं के जरिए भेजें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

Raksha Bandhan 2023 Wishes for Sister

Raksha Bandhan 2023 Wishes for Sister

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images, Status, Quotes for Sister in Hindi: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। बहनें भाई को तिलक करती हैं, आरती उतारती हैं और राखी बांधती हैं। वहीं, भाई बहन को रक्षा का वचन देता है। इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल रहने के कारण लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि, आखिर राखी कब और किस समय में बांधना शुभ रहेगा। 30 अगस्त को सुबह से लेकर रात तक भद्रा का साया रहने वाला है। रक्षाबंधन 30 को है या 31 (Raksha Bandhan 2023 Date) को इसे लेकर लोगों के बीच मदभेद है लेकिन ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, श्रावणी या सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10:58 मिनट से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर होगा। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्योहार। इस राखी आप भी करें कुछ अलग और खास और इन संदेशों, मैसेज, कोट्स, शायरी, कविताओं के जरिए भेजें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिन्हें आप अपनी बहन को भेजकर शुभकामनाएं (Raksha Bandhan 2023 Wishes for Sister) दे सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes in Hindi

ये लम्हा कुछ खास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

आज का दिन बहुत खास है,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,

तेरे भईया हमेशा तेरे साथ है!

Happy Rakhi

रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है

Happy Rakhi

Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi

चावल की खुशबू और केसर का सिंगार

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेसुमार प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

सब से अलग है भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

सावन की रिमझिम फुहार है

रक्षाबंधन का त्योहार है

भाई बहन की मीठी सी तकरार है

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है

खुश किस्मत होती है वो बहन

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Happy Raksha Bandhan 2023 Shayari in Hindi

बहन चाहे सिर्फ प्यार,

दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बने रहे सदियों तक,

मिले भाई को खुशियां हजार..

Happy Raksha Bandhan

आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,

एक रेशम की डोरी से बांधा ,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार…

Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023 Wishes for Sister

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,

कुमकुम में डूबी उंगली से मेरा माथा सजाना,

खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना,

बांध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना…

Happy Raksha Bandhan

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited