Asteroid VIDEO: फिलीपींस के ऊपर वायुमंडल से टकराया एस्टेरॉयड, देखते-ही-देखते बन गया आग का गोला

Asteroid towards Earth: फिलीपींस के लुजोन द्वीप के आसमान में एक जलता हुआ एस्टेरॉयड दिखाई दिया जिसका VIDEO सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने बताया कि 4 सितंबर को एक छोटे आकार का एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराया और जलकर खाक हो गया।

asteroid hits earth

आग का गोला बना एस्टेरॉयड

मुख्य बातें
  • वायुमंडल में दाखिल हुआ एस्टेरॉयड।
  • देखते ही देखते जल गया एस्टेरॉयड।
  • पूरी तरह सुरक्षित हैं लुजोन द्वीप के लोग।
Asteroid towards Earth: फिलीपींस के आसमान में एक जलता हुआ एस्टेरॉयड दिखाई दिया। जिसके बाद वह कौतुहल का विषय बन गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराया और आग का गोला बन गया। आसान भाषा में कहें तो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के साथ ही एस्टेरॉयड तेजी से जलने लगा।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के मुताबिक, फिलीपींस के लुजोन द्वीप के पास पश्चिमी प्रशांत महासागर के ऊपर 4 सितंबर को स्थानीय समयानुसार लगभग 12:46 बजे एक 3 फुट का एस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराया और देखते ही देखते जल गया।

क्या है एस्टेरॉयड का नाम?

पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने वाले एस्टेरॉयड 2024 RW1 नाम दिया गया है। इस एस्टेरॉयड की खोज कैटालिना स्काई सर्वे के खगोलविद जैकलीन फेजेकास ने की। कैटालिना स्काई सर्वे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की मदद से चलने वाली एक वेधशाला है, जो टक्सन, एरिजोना के पास पृथ्वी के निकट आने वाली आसमानी वस्तुओं को ट्रैक करती है।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यह नौवां एस्टेरॉयड है जिसे प्रभाव से पहले देखा गया है। आपको बता दें कि 2024 RW1 नामक एस्टेरॉयड इतना ज्यादा छोटा था कि वायुमंडल में प्रवेश करते ही जल गया और अंतरिक्ष प्रेमियों को एक अद्भुत नजारा देखने का मौका दिया।

क्या खतरनाक था एस्टेरॉयड?

एस्टेरॉयड इतना ज्यादा छोटा था कि इससे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वायुमंडल में जलकर खाक हो गया। लुजोन द्वीप के लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए मूल्यवान डेटा जरूर प्रदान किया है। बता दें कि स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर जलते हुए एस्टेरॉयड का एक वीडियो जरूर साझा किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited