UPPCL Recruitment 2022: यूपी में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल के 891 पदों पर भर्ती
UP Sarkari Naukri 2022, UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org 19 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी में सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
- यूपी में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका
- टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल के 891 पदों पर भर्ती
- uppcl.org पर करें ऑनलाइन आवेदन
UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 19 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू की गई है।
किसके लिए कितने पद?
यूपीपीसीएल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल के 891 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 357 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 89 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 241 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 187 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 17 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 27200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
यूपी में टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस और मैथ्स से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस आधार पर होगा चयन
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा, जिसकी अवधि 3 घंटे की होगी। पहले भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 सवाल होंगे। जबकि, दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, तकनीकी विषय ज्ञान से 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा नवंबर 2022 के चौथे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। इसके लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा।
इस वेबसाइट पर करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 19 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited