RBI Assistant Recruitment 2023, Sarkari Naukri: भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी, सैलरी 55 हजार से ज्यादा
RBI Assistant Recruitment 2023, Sarkari Naukri: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के 450 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सहायक के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आप आरबीआई असिस्टेंट के पदों पर शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
RBI Assistant Recruitment 2023, Sarkari Naukri: आरबीआई असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी
RBI Assistant Recruitment 2023, Sarkari Naukri: आरबीआई में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (RBI Assistant Recruitment 2023) खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने यहां पर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती (RBI Assistant Vacancy) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट के 450 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (Sarkari Naukri 2023) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, जो आरबीआई में सरकारी नौकरी का सपना संजोए (Latest Govt Job 2023) बैठे हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 04 अक्टूबर 2023 है। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
RBI Assistant Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाएसएससी सीएचएसएल टियर 1 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतन आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। साथ यहां आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
RBI Assistant Recruitment 2023 Apply Online- आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर rbi.org.in पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
RBI Assistant Selection Process: चयन प्रक्रियाआरबीआई असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में निर्धारित होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भाषा दक्षता परीक्षा क्वालीफाई करना होगा।
RBI Assistant Recruitment: आरबीआई असिस्टेंट की सैलरीआरबीआई असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन के आधार पर 20,700 रुपये से 55,700 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही डीए, टीए आदि अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited