कौन संभालेगा राजस्थान में BJP के चुनाव अभियान की कमान? नेताओं ने डाला दिल्ली में डेरा

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तमाम नफा-नुकसान पर विचार-विमर्श के बाद जल्द ही यह सूची जारी करेगा।

Rajasthan BJP

राजस्थान में बीजेपी के सामने मुश्किल

तस्वीर साभार : IANS

Rajasthan Elections: भाजपा की राजस्थान इकाई में इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कौन करेगा। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली का दौरा कर रहे हैं और वहां डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तमाम नफा-नुकसान पर विचार-विमर्श के बाद जल्द ही यह सूची जारी करेगा।

ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना, भारत में हिंदू-सिख धर्म बदलकर बने थे मुस्लिम...गुलाम नबी आजाद के बयान से खलबली

आलाकमान ने चुनाव की बागडोर अपने हाथों में ली

पार्टी आलाकमान ने चुनाव की बागडोर अपने हाथों में ले ली है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे अन्य नेता पहले से ही राज्य का दौरा कर रहे हैं। भगवा पार्टी का खेल खराब करने वाली आ रही अंदरूनी कलह की खबरों के बीच कई दिग्गज नेता पहले ही राज्य के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए कह चुके हैं। हालांकि पार्टी के भीतर गुटबाजी में कोई कमी नहीं आई है।

वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे हाल ही में पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुईं, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद राजे ने दिल्ली जाकर दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। वह राज्य में आरएसएस नेताओं से भी मिलीं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चुनाव प्रचार प्रभारी कौन होगा।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को बीजेपी ने राज्य मुख्यालय में अपनी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। देखने वाली बात यह होगी कि बैठक में सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे या नहीं, चुनाव प्रचार प्रमुख को लेकर कोई चर्चा होती है या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited