Weather Update: उत्तर से दक्षिण तक छाए बादल, 26 राज्यों में जमकर होगी बारिश; जानें मौसम का ताजा अपडेट
Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को अंडमान सागर के ऊपर चक्रवात परिसंचरण की संभावना बन रही है, जिसके चलते अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है।
मौसम
Weather News: ढ़लते सितंबर में लौटता मानसून जमकर बारिश कर रहा है। देश के अधिकांश राज्यों में बादल छाए हुए हैं और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक जमकर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम व पूरे पूर्वोत्तर भारत में आज बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अुनसार, 27 सितंबर तक कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी के साथ बिजली भी गिर सकती है। IMD का कहना है कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कई क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी, इसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह भी दी है।
मध्य प्रदेश को नहीं मिलेगी बारिश से राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के अनुसार मध्य प्रदेश को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। यहां के 30 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 और 29 सितंबर को राज्य में एक बार फिर से मौसम तंत्र सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद राज्य में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।
यहां भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को अंडमान सागर के ऊपर चक्रवात परिसंचरण की संभावना बन रही है, जिसके चलते अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में हो रहे इस बदलाव के कारण गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
केजरीवाल के बाद अब CM आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप
'वह जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते...': संजय राउत ने PM मोदी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर साधा निशाना
One Nation One Election: लोक सभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल कल नहीं होगा पेश, सामने आई ये वजह
Sambhal News: संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शाही जामा मस्जिद इलाके में भी चलाया गया जांच अभियान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited