Top News Today, 21 May 2023: मानसून को लेकर नई भविष्यवाणी, विपक्षी एकता के लिए फिर दिल्ली में नीतीश, पापुआ न्यू गिनी में PM का भव्य स्वागत

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 21 May 2023: आज शाम छह बजे तक के प्रमुख समाचार आपके लिए पेश कर रहे है। जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें।

Updated May 21, 2023 | 06:35 PM IST

Top News Headlines Today in Hindi, Top News Headlines, Top News Today, Top News

पढे़ं आज की खबरें

Top News Today, 21 May 2023: जी7 समिट में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से सीधे पापुआ न्यू गिनी के दौरे चले गए हैं। उधर विपक्ष को एक करने में जुटे नीतीश कुमार ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी दल अगर राज्यसभा में आए साथ तो 2024 से पहले सेमीफाइनल हो जाएगा। भारत के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी सामने आई हैं। पढ़िए, आज के अहम समाचार:-
पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है, वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे खुद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे खास बात ये रही है कि वहीं एयरपोर्ट पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने PM Modi के पैर छुए, वहीं पीएम मोदी ने उनका गले लगाकर अभिवादन स्वीकार किया। ध्यान रहे कि सामान्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी में सूरज ढलने के बाद पहुंचने वाले मेहमानों का पारंपरिक सम्मान नहीं किया जाता है लेकिन पीएम मोदी इस मामले में अपवाद रहे और उन्हें खुद पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री रिसीव करने एयरपोर्ट आए और उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए।
कुछ मामलों के असर तात्कालिक और दूरगामी दोनों होते हैं। दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के बारे सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने अरविंद केजरीवाल सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन शुक्रवार यानी 18 मई को केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिए दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर को और ताकत दे दी। इस मामले पर आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में दोबारा जाने की बात कह रही है।
भारत के मौसम को लेकर तमाम अनुमान लगाए जाते हैं और कई भविष्यवाणियां की जाती हैं, कई दफा ये सही भी साबित होती हैं तो कई बार गलत भी, इस साल भी मौसम को लेकर पूर्वानुमान सामने आ रहे हैं और देश में बारिश को लेकर संभावनाएं जताई जा रही हैं, स्काईमेट वेदर की मानें तो इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान है।
राजधानी में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। नीतीश की एक महीने में दिल्‍ली के सीएम से ये दूसरी मुलाकात है। इस मीटिंग के बाद भाजपा नेता एक साथ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लामबंद हो गए। मनोज तिवारी समेत डॉ. हर्षवर्धन और रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। इनके अलावा मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा के भी बयान सामने आए।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर बरसे हैं, उनका कहना है कि इन दोनों दलों ने वोट के लिए मुस्लिमों का इस्तेमाल किया है सिर्फ और किया कुछ भी नहीं, उन्होंने सपा और बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने मुस्लिमों को गुमराह करने व ठगने का काम किया गया है।
अहमदाबाद में आयोजित मोदी समाज के राष्ट्रीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समुदाय की उपेक्षा की है। यह बीजेपी है जो उनके लिए काम कर रही है। कांग्रेस ने 56 साल तक देश पर शासन किया लेकिन ओबीसी समुदाय का विकास नहीं किया, लेकिन पीएम मोदी ने पिछले 9 वर्षों में उनके लिए काम किया। पीएम गरीब परिवार से आते हैं इसलिए वह गरीबों का दर्द समझते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited