Yogi के Muslim मंत्री ने SP-BSP की लगाई क्लास, कहा- दोनों ने वोट के लिए किया मुस्लिमों का इस्तेमाल-Video

UP Minister Danish Azad Ansari: मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि सपा-बसपा का काम ही यही रहा कि हमारा वोट लेकर सरकार में आए लेकिन हमारे समाज की भलाई के लिए कुछ नहीं किया जिसका नतीजा है कि समाज की तरक्की नहीं हो सकी, हमारे समाज ने सपा-बसपा को जवाब देने का काम किया है।

Updated May 21, 2023 | 05:09 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर बरसे हैं, उनका कहना है कि इन दोनों दलों ने वोट के लिए मुस्लिमों (Muslim) का इस्तेमाल किया है सिर्फ और किया कुछ भी नहीं, उन्होंने सपा और बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने मुस्लिमों को गुमराह करने व ठगने का काम किया गया है।
अंसारी ने कहा, 'सपा-बसपा ने हमारा वोट लेकर सरकार बना लिया, लेकिन मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए कोई कार्य नहीं किया, सपा-बसपा को जवाब देने का काम हमारे आवाम ने किया है', मंत्री ने कहा, 'सपा के लोग इसलिए परेशान हैं कि सत्ता की चाबी उनके हाथ में नहीं आ रही, जनता ने उन्हें दरकिनार कर दिया है तो सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे हैं।'
दानिश आजाद अंसारी सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की
अंसारी ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की और कहा योगी सरकार ने हज यात्रा पर जा रहे उत्तर प्रदेश के 25 हजार 744 लोगों के लिए बेहतर तरीके से इंतजाम किया है ताकि सफर के दौरान उन्हें कोई दिक्कत ना हो, उन्होंने उत्तर प्रदेश से हज यात्रा पर जा रहे हज यात्रियों की सुविधा के लिए योगी सरकार के कदमों की जानकारी दी।
नगर निकाय चुनाव में मुस्लिम समाज ने जमकर बीजेपी का साथ दिया
वहीं निकाय चुनाव को लेकर अंसारी ने दावा किया कि इस बार नगर निकाय चुनाव में मुस्लिम समाज ने जमकर बीजेपी का साथ दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम समाज पहले बंट रहा था और वोट बैंक की तरह इस्तेमाल हो रहा था, अब नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited