Top News @ 2PM, 23 May 2023: पहले दिन 2,000 के नोट बदलने को कुछ शाखाओं में लगीं छोटी कतारें, केजरीवाल करेंगे ममता से मुलाकात

Top News @ 2PM, 23 May 2023: इस बीच, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि संभवत: अपना अंतिम इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेल रहे करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी से मनमुटाव रखने के लिये किसी को भी शैतान बनना होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर खेलेंगे। पंड्या ने इस बीच इस मिथक को भी खारिज कर दिया कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी गंभीर व्यक्ति हैं।

Updated May 23, 2023 | 02:13 PM IST

News @ 2PM 23 May 2023

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Top News @ 2PM, 23 May 2023: देश की कुछ बैंक शाखाओं में 2,000 रुपये के नोटों को छोटे मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने के पहले दिन मंगलवार को छोटी कतारें देखी गईं। बैंक शाखाएं सुबह जब खुलीं तो नोट बदलने के लिए कोई खास भीड़ नहीं देखी गई। महानगरों में निजी क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं में सामान्य रूप से कारोबार हुआ। सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बहुत अधिक भीड़ नहीं देखी गई है, क्योंकि नोट बदलने के लिए चार महीने का समय है और 2,000 रुपये की मुद्रा भी चलन में अपेक्षाकृत कम है। पिछली बार 2016 में हुई नोटबंदी से अलग इस बार 2,000 रुपये के नोट कानूनी रूप से वैध बने हुए हैं।
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ममता से मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल से साथ होंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश को लेकर केंद्र के खिलाफ अपनी सरकार की लड़ाई में विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं। पढ़ें, आज दोपहर तक की बड़ी और अहम खबरें:
न Aaadhar, न OVD और न कोई फॉर्म...बिना किसी डॉक्यूमेंट के बदलेंगे 2000 के नोट- PNB ने किया साफ
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में है और आप 2000 रुपए के नोट वहां बदलना चाहते हैं तब यह खबर आपके काम की है। आपको ये नोट चेंज करने के लिए वहां किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखाना पड़ेगा। यह बात बैंक के अधिकारियों की ओर से मंगलवार (23 मई, 2023) को साफ की गई। दरअसल, इस बैंक में 2000 रुपए के नोट बदलने...पढ़ें, पूरी खबर।
आज से बदलें 2000 के नोट, 30 सितंबर तक मौका, जानिए क्या है तरीका और नियम
2000 के नोट बदलने की प्रोसेस आज यानी मंगलवार (23 मई) से देश के सभी बैंकों में शुरू होगी। 3 दिन पहले 19 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। कस्टमर्स 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में चेंज या अकाउंट में जमा करवा...पढ़ें, पूरी खबर।
ऑस्ट्रेलिया में नमो-नमो! PM को लेकर ऐसी दीवानगी कि बस-फ्लाइट के नाम रखे 'मोदी एक्सप्रेस'-'मोदी एयलाइंस'
ऑस्ट्रेलिया में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पावरशो से पहले वहां के लोगों में उनके लिए खासा दीवानगी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय प्रवासी मंगलवार (23 मई, 2023) को उन्हें देखने-सुनने के लिए सिडनी रवाना हुए। खास बात है कि इस दौरान वे जिन परिवहन के साधनों से गए, उनके नाम ही मोदी के नाम पर रख दिए गए। क्वींसलैंड से सिडनी...पढ़ें, पूरी खबर
PM मोदी से मिलकर अभिभूत हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज, सिर चढ़कर बोला 'नमो का जादू', जानें किसने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में हैं। जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं लेकिन इसके पहले उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों...पढ़ें, पूरी खबर।
नए मुकाम पर पहुंच रहे IND-AUS संबंध, पीएम मोदी के दौरे से लिखी जाएगी नई इबारत
हाल के कुछ वर्षों में भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध लगातार नए मुकाम पर पहुंचे रहे हैं। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और इस दौरान वह संबंधों को नए ऊंचाई पर ले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई पीएम की गर्मजोशी ने इसका संकेत भी दे दिया है। पहले दिन पीएम मोदी का जादू भारतीय समुदाय के लोगों के सिर चढ़कर बोला। लोग घंटों तक उनका इंतजार करते रहे और जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे उनसे हाथ मिलाने...पढ़ें, पूरी खबर।
अब इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार, अदालत से मिली अग्रिम जमानत
पाकिस्तान में सियासी हलचल लगातार जारी है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालांकि उन्हें अदालत से फौरी तौर पर राहत मिल गई है। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को अल कादिर ट्रस्ट मामले में जवाबदेही...पढ़ें, पूरी खबर।
इन्फ्लुएंजा, कोविड संक्रमण का पता लगाना और आसान, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने तैयार किया पहला स्वदेशी किट
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने इन्फ्लुएंजा ए, बी एवं सार्स कोविड-2 से संक्रमण का पता करने के लिए पहला स्वदेश किट तैयार किया है। खास बात यह है कि इन संक्रामक रोगों का पता एक ही किट के परीक्षण से चल जाएगा। संस्थान चाहता है कि कंपनियां इसे बड़े स्तर पर बाजार में लोगों तक पहुंचाएं। रिपोर्टों के मुताबक एनआईवी पुणे में इन्फ्लुएंजा विभाग की प्रमुख डॉक्टर वर्षा पोटदार...पढ़ें, पूरी खबर।
G20 की दूसरी बैठक के लिए उत्तराखंड तैयार, विदेशी मेहमानों की होगी खास मेहमाननवाजी
उत्तराखंड के टिहरी में होने जा रही जी20 की दूसरी बैठक के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को विदेशी मेहमानों को जमघट लगेगा, जहां जी20 देशों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र को मजबूत करने पर गंभीर मंथन करेंगे। इस दौरान विदेशी मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए...पढ़ें, पूरी खबर।
BR Ambedkar पर ड्रॉप कर दें कोर्स- DU पैनल का प्रस्ताव, फिलॉसफी डिपार्टमेंट ने जताया विरोध
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में फिलॉसफी डिपार्टमेंट ने अकादमिक मसलों पर यूनिवर्सिटी की स्टैंडिंग कमेटी की ओर से आए उस सुझाव पर कड़ा विरोध जताया है, जिसमें सुझाव दिया गया था कि भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की फिलॉसफी को अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में से इलेक्टिव कोर्स के तौर पर हटा दिया जाए। विभाग ने इसके साथ ही वाइस चांसलर (कुलपति) योगेश सिंह से पाठ्यक्रम को बनाए रखने का...पढ़ें, पूरी खबर।
सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 60000 के नीचे आया रेट, चांदी भी सस्ती
आज सर्राफा बाजार में कमजोरी दिख रही है। सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं, उनके लिए राहत की खबर है, क्योंकि सोने के रेट आज की गिरावट से 60000 रु के नीचे आ गए हैं। करीब साढ़े 11 बजे सोने का रेट 400 रु घटा है और 24...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited