न Aaadhar, न OVD और न कोई फॉर्म...बिना किसी डॉक्यूमेंट के बदलेंगे 2000 के नोट- PNB ने किया साफ

Punjab National Bank on 2000 Note: दरअसल, इस बैंक में 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए ऑनलाइन कुछ पुराने फॉर्म सर्कुलेट हो गए थे। बैंक के उन फॉर्म्स में लोगों से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी। यही वजह रही कि लोगों के बीच इस मसले पर भ्रम पनप गया था कि नोट बदलने के लिए दस्तावेज चाहिए या नहीं।

Updated May 23, 2023 | 11:51 AM IST

2000 note, pnb, punjab national bank, utility news

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Punjab National Bank on 2000 Note: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में है और आप 2000 रुपए के नोट वहां बदलना चाहते हैं तब यह खबर आपके काम की है। आपको ये नोट चेंज करने के लिए वहां किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखाना पड़ेगा। यह बात बैंक के अधिकारियों की ओर से मंगलवार (23 मई, 2023) को साफ की गई। दरअसल, इस बैंक में 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए ऑनलाइन कुछ पुराने फॉर्म सर्कुलेट हो गए थे। बैंक के उन फॉर्म्स में लोगों से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी। यही वजह रही कि लोगों के बीच इस मसले पर भ्रम पनप गया था कि नोट बदलने के लिए दस्तावेज चाहिए या नहीं।
पीएनबी के अफसरों की ओर से इस बाबत समाचार एजेंसी एएनआई को यह साफ किया गया- दो हजार रुपए के नोट बदलने के लिए न तो आधार कार्ड और न ही ऑफीशियल वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स (ओवीडी) की जरूरत है। पीएनबी की सभी ब्रांचों (शाखाओं) को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं है।

क्या है पूरा मामला? समझिए

रिजर्व बैंक ने पिछले शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। साथ ही कहा था कि फिलहाल इस वैध मुद्रा को 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर जमा करने के अलावा बदला भी जा सकता है। हालांकि, एक बार में सिर्फ 10 नोट ही बदले जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार (22 मई, 2023) को मीडिया से कहा, ‘‘इस कदम का अर्थव्यवस्था पर असर बहुत ही कम रहेगा क्योंकि यह चलन में मौजूद मुद्रा का सिर्फ 10.8 प्रतिशत ही है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited