Top News @ 2 PM, 22 May 2023: पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया को रवाना, फिजी से मिला सर्वोच्च सम्मान; 2000 के नोट पर RBI ने किया यह ऐलान
Top News @ 2 PM, 22 May 2023: दरअसल, सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2,000 रुपए के ज्यादातर नोट वापस आ जाएंगे। चलन में मौजूद सबसे ऊंचे मूल्य की मुद्रा को अचानक वापस लेने की हैरान करने वाली घोषणा के बाद दास ने बताया कि यह फैसला केंद्रीय बैंक के मुद्रा प्रबंधन का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2,000 का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Top News @ 2 PM, 22 May 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (22 मई, 2023) को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए, जबकि उन्हें फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से नवाजा। प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2,000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए ‘शेड’ का इंतजाम करें। साथ ही कतार में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने धनशोधन के एक मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कहा कि विपक्ष का हिस्सा होने पर इस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने बीबीसी को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की ओर से दायर मानहानि के उस मुकदमे में सोमवार को नोटिस जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि उसके एक वृत्तचित्र में भारत, न्यायपालिका और प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई गई। उच्चतम न्यायालय तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की उस याचिका पर 26 मई को सुनवाई करने के लिए सोमवार को राजी हुआ, जिसमें स्कूल भर्ती मामले में सीबीआई की ओर से उनसे पूछताछ किए जाने को चुनौती दी गई है। इस बीच, विराट कोहली के घुटने में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन उनके मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा कि यह चिंताजनक नहीं है। उधर, रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के पूर्वी शहर बखमुत पर कब्जा कर लिया है, हालांकि यूक्रेन के शीर्ष सैन्य नेतृत्व का कहना है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। पढ़ें, दोपहर तक की बड़ी और अहम खबरें:
RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान: 30 सितंबर के बाद भी चलेंगे 2000 के नोट, कोई भी लेने से नहीं कर सकेगा मना
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने आज 2000 रु के नोट बंद किए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) की। इस पीसी में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं। दास ने कहा कि नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी न करें। उन्होंने बताया कि 2000 रु के नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेंगे। लोगों के पास 2000 रु के नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय...पढ़ें, पूरी खबर।
दिल्ली HC ने विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर BBC को जारी किया नोटिस, पीएम मोदी की छवि बिगाड़ने का आरोप
दिल्ली ने बीबीसी को उसके वृत्तचित्र (BBC Documentary) के संबंध में मानहानि की एक याचिका को लेकर सम्मन जारी किया है। इसमें दावा गया है कि इस वृत्तचित्र में भारत, न्यायपालिका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को...पढ़ें, पूरी खबर।
J&K में G-20: POK पहुंचे PAK के मंत्री बिलावल, मुस्लिमों को BJP-RSS पर यूं भड़काने का किया प्रयास; जानें- क्या है प्लान
जम्मू और कश्मीर के कश्मीर में सोमवार (22 मई, 2023) से जी-20 की बैठक होनी है, जो कि 24 मई तक चलेगी। कार्यक्रम की मेजबानी के लिए जहां श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे इंतजाम किए गए। वहीं, आतंकवाद के मोर्चे पर दुनिया भर में बदनाम पाकिस्तान में इसे लेकर जहरीला प्लान तैयार कर लिया गया। प्रोग्राम से पहले वहां के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत...पढ़ें, पूरी खबर।
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- आप वैश्विक नेता, हमारी आवाज बनें
पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां जबरदस्त स्वागत हुआ है। पापुना न्यू गिनी ने पीएम मोदी की निर्विवाद रूप से ग्लोबल नेता स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने नरेंद्र मोदी से कहा कि प्रशांत द्वीप राष्ट्र उन्हें ग्लोबल साउथ के नेता के रूप में मानता है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के नेतृत्व के पीछे रहेगा। प्रशांत द्वीप समूह के देशों के सामने आने...पढ़ें, पूरी खबर।
MP में चुनाव से पहले सब 'ऑल इज वेल'? अटकलों के बीच सिंधिया को तोड़नी पड़ी चुप्पी, कहा- ये तो...
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सब कुछ ठीक है? क्या केंद्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ही पार्टी से रूठ गए हैं?...और क्या वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से खफा हैं और कुछ बड़ा कदम उठाने वाले हैं? ये वे सारे कयास से जुड़े सवाल हैं, जो बीजेपी और सिंधिया को लेकर तेजी से लगाए...पढ़ें, पूरी खबर।
जयपुर कैश कांड में बड़ा एक्शनः DOIT अफसर सस्पेंड, पास से मिले थे 2.31 करोड़, जानिए क्या है पूरा केस
राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला कैश कांड सामने आने के बाद गहलोत सरकार की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है। सरकार ने इस कैश कांड के आरोपी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया गया है। सरकार की ओर से यह एक्शन एक दिन...पढ़ें, पूरी खबर।
Tech सेक्टर के लिए बुरा चल रहा 2023, करीब 2 लाख लोगों ने गंवाई अब तक नौकरी
साल 2023 टेक्नोलॉजी सेक्टर (Technology Sector) के कर्मचारियों के लिए सबसे खराब साल बन गया है। इस साल अब तक लगभग 2 लाख टेक सेक्टर के कर्मचारियों को ग्लोबल लेवल पर नौकरी गंवानी पड़ी है। ये छंटनी बिग टेक फर्म्स से लेकर स्टार्टअप्स (Start-Ups) तक में की गई है। बड़ी टेक फर्म्स में मेटा...पढ़ें, पूरी खबर।