G20 Summit में स्ट्रीट फूड रहेगा खास व्यंजन, कैसी रहेगी व्यवस्था, विशेष सचिव ने विस्तार से दी जानकारी
G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 समिट हो रहा है। विशेष सचिव और भारत के जी20 सचिवालय के संचालन और लॉजिस्टिक्स प्रमुख मुक्तेश परदेशी ने बताया कि मेहमानों का स्वागत किस तरह से किया जाएगा।
G20 Summit 2023 में मेहमानों के लिए रहेगी खास व्यवस्था
G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। विशेष सचिव और भारत के जी20 सचिवालय के संचालन और लॉजिस्टिक्स प्रमुख मुक्तेश परदेशी ने कहा कि भारत में भोजन में बहुत विविधताएं हैं, इसलिए ध्यान रखा गया है कि उन विविधताओं को दर्शाया जाए। बाजरे के प्रचार प्रसार को भी ध्यान में रखा गया है। स्ट्रीट फूड पर भी बल दिया गया है। ब्रेकफास्ट में दिल्ली या अन्य प्रदेशों के स्ट्रीट फूड से प्रेरित व्यंजनों को लिया जाएगा। हम चाहते हैं प्रतिनिधि और विदेशी मीडिया हमारी विविधताओं को महसूस कर उसका आनन्द ले सकें।
उन्होंने कहा कि भारत मंडपम में रात्रि भोज की व्यवस्था है। भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी की व्यवस्था की गई है जिसका नाम है 'भारत जनतंत्र की जननी'। हम चाहते हैं कि नेता और प्रतिनिधि इसकी सराहना कर सकें कि गणतंत्र और जनतंत्र का हमारे यहां एक लंबा इतिहास है। कहीं ना कहीं जब सभा और समिति की बात होती है तो नए शब्द की अवधारणा नहीं है। हमारे वेदों में सभा और समिति की कल्पना हुई है। लोकतंत्र कहीं बाहर से नहीं आया है, समय के साथ ये हमारी संस्कृति में विकसित होता रहा है।
विशेष सचिव और भारत के जी20 सचिवालय के संचालन और लॉजिस्टिक्स प्रमुख मुक्तेश परदेशी ने कहा कि बैठक में 8-10 हजार लोग आएंगे। जिसकी पूरी तैयारी चल रही है। नेता अपने स्पेशल विमान से आते हैं, उनका कैसे स्वागत होगा, विमान की पार्किंग कहा से होगी चीजें वहां से शुरू होती है। सुरक्षा में कई एजेंसियां हैं लेकिन दिल्ली पुलिस फ्रंट पर होगी, दिल्ली में सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाएगी। 2 दर्जन से ज्यादा होटलों में इनको ठहराया जाएगा, वहां सुरक्षा और मेडिकल की व्यवस्था की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन, सैन फ्रांसिसको में चल रहा था इलाज
तबला वादक जाकिर हुसैन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited