एक्टिंग और अब राजनीति, सीमा हैदर लड़ेगी 2024 का चुनाव! इस केन्द्रीय मंत्री की पार्टी ने दिया बड़ा ऑफर

Seema Haider Enter in Indian Politics: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर क्या भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने जा रही है, ऐसी चर्चाएं गरम हैं।

Seema Haider Enter in Indian Politics

सीमा हैदर क्या भारतीय राजनीति का हिस्सा बनने जा रही है, ऐसी चर्चाएं गरम हैं

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) खासी सुर्खियों में हैं गौर हो सीमा का कहना है कि वो भारत के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन के प्यार में इंडिया आई है और उसने सचिन से शादी भी कर ली है। वहीं अब ताजा खबर ये सामने आ रही है कि सीमा हैदर राजनीति का हिस्सा बनने जा रही है, उसे साल 2024 में होने वाले चुनाव के लिए टिकट ऑफर की गई है।

कच्चा चिट्ठा खुल गया सीमा हैदर-सचिन मीणा अंडरग्राउंड ? सीमा पिक्चर से आउट, सवालों की लगी झड़ी

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो NDA के सहयोगी दल और केंद्रीय मंत्री की पार्टी ने ये ऑफर दिया है, जी हां बताया जा रहा है कि रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से ये ऑफर मिला है।

चुनाव लड़ाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष!

वहीं ये भी बताते हैं कि पार्टी अपने सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़ाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाएंगे, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मासूम किशोर के मुताबिक सीमा हैदर को पार्टी को तरफ से ऑफर मिला है वहीं सीमा को महिला संगठन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है इसके अलावा उन्हें पार्टी प्रवक्ता का पद भी दिया जा सकता है ऐसा कहा जा रहा है हालांकि यह भी कहा है कि अभी एजेंसियों की क्लीन चिट का इंतजार है।

सीमा हैदर को अब फिल्म का ऑफर भी

सीमा हैदर को अब फिल्म का ऑफर भी आ गया है साथ ही सीमा को सालाना छह लाख रुपये की नौकरी का भी ऑफर आया है, कहा जा रहा है कि सचिन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, इसके बाद सीमा को नॉकरी का ऑफर लोगों को चौंका रहा है।

पबजी खेलते हुए एक भारतीय से ऑनलाइन प्यार हो गया

गौर हो कि चार बच्चों की मां सीमा हैदर को पबजी खेलते हुए एक भारतीय से ऑनलाइन प्यार हो गया। उनका प्यार परवान चढ़ता गया और सीमा दुबई में काम कर रहे अपने पति और पाकिस्तान का अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited