महिला आरक्षण बिल पर राहुल ने केंद्र को घेरा, कहा- मोदी सरकार कर रही गुमराह
राहुल ने कहा कि सरकार ने महिला आरक्षण बिल के साथ दो शर्तें भी जोड़ दी कि इसे लागू करने से पहले जनगणना और परिसीमन करवाना होगा, जिसे करने में कई साल लगेंगे।
महिला आरक्षण बिल पर राहुल का केंद्र पर वार
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल भले ही संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है लेकिन इसे लेकर विपक्षी दलों के सवाल अब भी बने हुए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा है। राहुल ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक अच्छी चीज है, लेकिन इसमें जनगणना और परिसीमन के दो फुटनोट जोड़ दिए गए।
सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर संदेह जताने वाली याचिका की खारिज, बताया संवेदनशील मुद्दा
जनगणना और परिसीमन पर सवाल
राहुल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, संसद के इस विशेष सत्र का मुख्य मुद्दा महिला आरक्षण था। लेकिन इसके साथ दो शर्तें भी थीं कि महिला आरक्षण देने से पहले जनगणना और परिसीमन करवाना होगा, जिसे करने में कई साल लगेंगे। सच्चाई ये है कि महिला आरक्षण को आज लागू किया जा सकता है। संसद और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया जा सकता है। लेकिन मोदी सरकार ये नहीं करना चाहती, वो सिर्फ गुमराह कर रही है। गुमराह किस चीज से- जातिगत जनगणना से।
पीएम मोदी बोले, हमने वादा पूरा किया
वहीं, संसद के दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक के पारित हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'उन्होंने अपना वादा' पूरा कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है। यह लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता पर न्यू इंडिया की एक घोषणा है। महिलाओं के नेतृत्व में विकास की मोदी गारंटी का यह प्रमाण है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर आगे बढ़ेगी सरकार, सोमवार को लोकसभा में संशोधन विधेयक पेश करेंगे कानून मंत्री
'किरेन रिजिजू ने लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया', महुआ मोइत्रा ने IPU को लिखी चिट्ठी
Allu Arjun Released : रात जेल में काटने के बाद से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रशंसकों में भारी उत्साह
कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा गोवा में जमीन हड़पने के मामलों का आरोपी, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली की महिलाओं के लिए कब शुरू हो रही है प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना? CM आतिशी ने किया ये ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited