PM-Kisan स्कीम में बड़ी चूकः 12 लाख अपात्र लोगों को दे दिया गया लाभ, कोर्ट ने कहा- एक्शन ले सरकार
PM-Kisan Samman Nidhi Latest News: साल 2019 में चालू हुई पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपए का वित्तीय लाभ दिया जाता है, जो 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों दी जाती है। रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
PM-Kisan Samman Nidhi: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) अमगुरी नब निर्माण समिति की ओर से इस मामले में दायर जन हित याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस आर एम छाया और जस्टिस सौमित्र सैकिया की बेंच ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार को दोषी अफसरों के खिलाफ ‘‘उचित एक्शन’’ लेने की जरूरत है। बेंच ने इससे पहले 25 नवंबर के आदेश में कहा था, ‘‘राज्य सरकार उपयुक्त लाभार्थियों को लाभ देने के लिए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करेगी। प्रतिवादी प्राधिकरण योजना को अक्षरशः और कानून के अनुसार लागू करेगा।’’
कोर्ट ने सरकार को 2020 में तत्कालीन मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ की ओर से तैयार की गई सदस्यीय जांच रिपोर्ट पर भी विचार करने का निर्देश दिया। बरुआ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कृषि विभाग के संयुक्त सचिव गुनजीत कश्यप ने फरवरी में एक हलफनामे में अदालत को सूचित किया कि 11.72 लाख अपात्र लोगों को पीएम-किसान योजना के तहत लाभ मिला।
कोर्ट के मुताबिक, ‘‘यह भी रिकॉर्ड में लाया गया कि 16 जिला कृषि अधिकारी और 98 कृषि विकास अधिकारी विभागीय जांच के अधीन हैं।’’ बेंच ने कहा कि इसके अलावा, बंगाईगांव जिले के जिला कृषि अधिकारी की ओर से एक एफआईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने फर्जी तरीके से 734 लोगों को पोर्टल से जोड़ा था।
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली असम सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि करीब 12 लाख अपात्र किसानों को केंद्र सरकार की प्रमुख योजना के तहत लाभ मिला। चार अगस्त, 2021 को सूबे के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने विस में बताया था कि राज्य में कुल 23,33,864 किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत लाभ मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited