चीन को तो आप रोक नहीं सके...कारगिल दौरे पर पहुंचे उमर अब्दुल्ला ने सरकार को घेरा, प्रशासन पर भी लगाए कई गंभीर आरोप
इस दौरे से पहले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए फटकार भी लगाई थी। उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्वीकार करने की जरूरत है कि समस्या आज भी कश्मीर में मौजूद है।
कारगिल के दौरे पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने द्रास पहुंचने के बाद एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से सरकार और प्रशासन पर हमला बोला है। अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें यहां आने से रोका जा रहा था।
उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें द्रास डाक बंगले में रहने नहीं दिया गया। वर्करों से बात करने के लिए माइक तक यूज नहीं करने दिया गया। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ने उन्हें यहां न आने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा- "आप लद्दाख में चीन को नहीं रोक सकते, लेकिन आप मुझे श्रीनगर से कारगिल आने की अनुमति नहीं देते हैं। यह अजीब है कि मुझे डाक बंगले में रहने और आपसे बात करने के लिए माइक का उपयोग करने की अनुमति नहीं थी।"
आगे नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा- "यहां नहीं आने को कहा। मैंने उन्हें बताया कि वे किस बात से डरते हैं। चीन यहां है। आप उन्हें रोक नहीं पाए, आप उन्हें वापस नहीं भेज सके और आपने बहादुरी नहीं दिखाई लेकिन आप हमें यहां नहीं आने के लिए कह रहे हैं।"
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि नई दिल्ली ने 5 अगस्त, 2019 को कारगिल और शेष जम्मू-कश्मीर के बीच जो राजनीतिक सीमाएं खींची थीं, वे उन्हें विभाजित करने में विफल रही हैं। उमर अब्दुल्ला इस समय दो दिवसीय कारगिल दौरे पर हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के सांसद कारगिल और द्रास में लोगों से संबंधित मुद्दों को संसद में उठाते रहे हैं, बावजूद इसके कि वे इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन जारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited