Meerut Metro: शानदार डिब्बे, रॉयल लुक...120 KM की स्पीड से दौड़ेगी मेरठ मेट्रो, दुहाई डिपो पहुंचा 'ट्रेन' का पहला सेट
Meerut Metro: मेरठ मेट्रो का पूरा कॉरिडोर 13 स्टेशनों के साथ-साथ 23 किलोमीटर की लंबाई पर फैसला हुआ है। इन स्टेशेनों का काम भी तेज गति से चल रहा है। अब जब ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं, तो जल्द ही उनके ट्रायल रन की भी तैयारी की जा रही है।
मेरठ मेट्रो
Meerut Metro: मेरठ मेट्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। मेट्रो का पहला ट्रेन सेट गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंच चुका है। तीन कोच वाले इस ट्रेन सेट को बड़े-बड़े ट्रेलरों पर लादकर यहां तक पहुंचाया गया है। अब इन ट्रेनों को असेंबल किया जाएगा, जिसके बाद ये कई तरह की टेस्टिंग से गुजरेंगे। बता दें, हाल ही में NCRTC के एमडी विनय कुमार सिंह ने मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया था।
बता दें, मेरठ मेट्रो के ट्रेन सेट को आधुनिक तरीके से मेक इन इंडिया मुहिम के तहत तैयार किया गया है। यह ट्रेन सेट मॉर्डन डिजाइन का तो है ही, साथ ही कम ऊर्जा खपत, लाइटवेट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, एटीपी, एटीसी और एटीओ तकनीक से लैस है। जानकारी के मुताबिक, मेठ मेट्रो की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी यह किसी भी सेमी हाईस्पीड ट्रेन के बराबर है।
जल्द ही होगा ट्रायल रन
मेरठ मेट्रो का पूरा कॉरिडोर 13 स्टेशनों के साथ-साथ 23 किलोमीटर की लंबाई पर फैसला हुआ है। इन स्टेशेनों का काम भी तेज गति से चल रहा है। अब जब ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं, तो जल्द ही उनके ट्रायल रन की भी तैयारी की जा रही है। बता दें, मेरठ मेट्रो में एसी के साथ यात्रियों के लिए आरामदायक सफर और सामान रैक, ग्रैब हैंडल, यूएसबी डिवाइस चार्जिंग जैसी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
एक ही ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो और नमो भारत
देश में ऐसा पहली बार होगा, जब मेरठ मेट्रो और नमो भारत ट्रेनें एक ही ट्रैक पर दौड़ेंगी। दरअसल, दोनों ट्रेनें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही संचालित होंगी। इस पूरे ऑपरेशन के लिए NCRTC ने यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम लेवल 3 को हाईब्रिड लेवल 3 कके साथ लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन में लागू किया है। बता दें, मेरठ मेट्रों की एक ट्रेन में 700 यात्री सफर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राहुल गांधी को जिन बच्चों ने भेंट की थी गुल्लक, उनके माता-पिता ने की खुदकुशी; कांग्रेस ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री बताएं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए, उद्धव ठाकरे का तीखा सवाल
विधानसभा चुनावों में मिली हार से कांग्रेस में निराशा, संगठन में जल्द बदलाव की संभावना
आप वर्तमान की बात करिए, सारी जिम्मेदारी नेहरू की है क्या...? अपने पहले ही भाषण में प्रियंका गांधी ने दिखाए तल्ख तेवर
'कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए', RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान को नितिन गडकरी ने सही ठहराया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited