लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में भी हो गई INDIA की डील! ममता हुईं नरम, कांग्रेस को 5 सीट देने पर राजी हुई टीएमसी

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में भी सियासी बयार बदलना शुरू हो गई है और टीएमसी और कांग्रेस के बीच खत्म हो चुकी बातचीत फिर से शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी कांग्रेस को दार्जलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया सीट देने पर राजी हो सकती हैं।

TMC- Congress Alliance

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-टीएमसी के बीच हो सकता है गठबंधन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हवा धीरे-धीरे बदलने लगी है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से कमजोर हुआ INDIA गठबंधन फिर से अपने पांव जमाने लगा है। इसका मजमून पहले उत्तर प्रदेश में दिखाई दिया, जहां कांग्रेस और सपा के बीच लगभग खत्म हो चुकी बातचीत फिर से शुरू हुई और दोनों पार्टियां गठबंधन धर्म निभाने को राजी हो गईं। फिर दिल्ली में भी यही हुआ और भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आए। यहां भी INDIA अलायंस के लिए संभावनाएं लगभग खत्म मानी जा रही थीं।

अब पश्चिम बंगाल में भी सियासी बयार बदलना शुरू हो गई है और टीएमसी और कांग्रेस के बीच खत्म हो चुकी बातचीत फिर से शुरू हो गई। इसकी पुष्टि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की संभावनाओं पर चर्चा चल रही रही है। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को कुछ ज्यादा सीटें देने पर राजी होती दिख रही हैं, बदले में वह अन्य राज्यों में सीटों की मांग कर रही हैं।

क्या तय हो रहा फार्मूला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के लिए 5 सीटें छोड़ेगी। टीएमसी जो सीटें देने पर राजी हुई है, उनमें दार्जलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके बदले में टीएमसी ने कांग्रेस से मेघायल में तूरा और असम में भी एक सीट की मांग कर रही है। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस इस पर राजी होती भी दिखाई दे रही है।

पहले ममता ने दिया था सिर्फ दो सीटों का ऑफर

बता दें, कांग्रेस और टीएमसी के बीच लंबे समय से सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। हालांकि, ममता बनर्जी के कड़े रुख के कारण अबतक सहमति नहीं बन पाई है। पहले ममता बनर्जी कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देने को राजी थीं, जिसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं थी। इसके बाद ममता ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इसके बाद पार्टी के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है

राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है

सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान

जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

Jhansi झांसी में NIA की छापेमारी हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद विरोध में उतरे स्थानीय लोग

Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited