तुम तो कसाब जैसे हो!- भरी क्लास में टीचर की इस बात पर बिगड़ा मुस्लिम छात्र, बोला- ये नहीं है 'फनी', बेटे को भी आतंकी के नाम से पुकारेंगे?
शिक्षक ने इसके बाद माफी मांगी, जबकि इस दौरान बाकी स्टूडेंट्स चुपचाप पूरी बातचीत को देखते और सुनते रहे। वैसे, इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स के जरिए सामने आ गाया है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
क्लास में टीचर ने एक स्टूडेंट को कसाब जैसा कह दिया, जिस पर वह बुरी तरह बिगड़ गया। दो टूक बोला कि सर, यह मजाक या बिल्कुल फनी नहीं है। क्या आप अपने बेटे को भी इसी तरह आतंकी के नाम से पुकारेंगे? घटना का वीडियो मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पर सामने आया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त टीचर को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।
यह मामला दक्षिण भारत के कर्नाटक का है। वहां शुक्रवार को उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्लास चल रही थी। इसी बीच, प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र से उसका नाम पूछा। जवाब के बाद मुस्लिम नाम सुनकर उन्होंने कहा- ओह, आप तो कसाब जैसे हैं!
लड़के ने टीचर की इस बात पर आपत्ति जताई और चीखते हुए कहा- 26/11 मजाक नहीं था। इस मुल्क में मुस्लिम होना और हर रोज इस तरह की चीजों से गुजरना मजेदार नहीं है। आप मेरे धर्म को लेकर इस तरह का मजाक नहीं बना सकते। सर, यह फनी नहीं है।
हालांकि, शिक्षक ने उसके तेवर को भांपते हुए कहा कि तुम मेरे बेटे जैसे हो, तो जवाब में स्टूडेंट ने कहा, "क्या आप अपने बेटे से भी इसी तरह बात करेंगे? क्या आप उसे एक आतंकी के नाम से पुकारेंगे?" प्रोफेसर ने इस पर कहा- नहीं। छात्र ने इसके आगे कहा- तब फिर आप कैसे मुझे इस तरह सबके सामने पुकार सकते हैं? आप एक प्रोफेश्नल हैं और पढ़ा रहे हैं। सिर्फ सॉरी भर बोल देने से आप क्या सोचते हैं या फिर आपने जो चीज यहां दर्शाई वह बदल नहीं जाएगी।
शिक्षक ने इसके बाद माफी मांगी, जबकि इस दौरान बाकी स्टूडेंट्स चुपचाप पूरी बातचीत को देखते और सुनते रहे। वैसे, इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स के जरिए सामने आ गाया है। क्लासरूम की इस वायरल क्लिप का संज्ञान लेने के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, छात्र को काउंसलिंग दी गई।
महाराष्ट्र के मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए बड़े आतंकी हमले में कसाब ही इकलौता पाकिस्तानी आतंकी था, जो जिंदा पकड़ा गया था, जबकि उसके बाकी साथी मौत के घाट उतार दिए गए थे। कसाब को साल 2012 में फांसी की सजा सुनाई गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited