देश

Justice for Zubeen Garg: जब तक पता न चल जाए कि जुबिन के साथ क्या हुआ, न्याय की मांग करते रहें; सिंगर की पत्नी की अपील

सिंगर की पत्नी गरिमा ने हाथ जोड़कर कहा कि मेरी एक प्रार्थना है... जुबिन को न्याय मिलना चाहिए इसलिए हर बार 'हैशटैग' का इस्तेमाल करते रहें। हमें जानना होगा कि क्या हुआ था। अब 22 दिन हो गए हैं और हमें अब भी नहीं पता कि क्या हुआ था। 'जस्टिस फॉर जुबिन गर्ग' के साथ 'पोस्ट' साझा करते रहने का आह्वान।

zubeen (1)

असम के तेजपुर में लोगों ने जुबीन गर्ग के लिए न्याय की मांग करते हुए मोमबत्तियां जलाईं और प्रार्थना की (ANI)

Justice for Zubeen Garg: असम के लोकप्रिय गायक एवं संगीतकार जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा ने लोगों से हैशटैग 'जस्टिस फॉर जुबिन गर्ग' के साथ सोशल मीडिया पर 'पोस्ट' साझा कर उनके पति के लिए न्याय की मांग करते रहने की अपील की। गरिमा ने कहा कि सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय जुबिन की मौत होने के 22 दिन बाद भी उनकी मौत से जुड़ी परिस्थितियों का खुलासा नहीं हो पाया है।

उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया की शक्ति का इस्तेमाल करने और हैशटैग 'जस्टिस फॉर जुबिन गर्ग' के साथ 'पोस्ट' साझा करते रहने का आह्वान किया। गरिमा शुक्रवार देर रात गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में उस जगह गईं जहां गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया था।

उन्होंने अपने पति की मौत के मामले की त्वरित जांच किए जाने की अपील की। वह जुबिन को श्रद्धांजलि देने के लिए आधी रात तक वहां एकत्र लोगों में शामिल रहीं।

'22 दिन हो गए हैं...'

गरिमा ने हाथ जोड़कर कहा, 'मेरी एक प्रार्थना है... जुबिन को न्याय मिलना चाहिए इसलिए हर बार 'हैशटैग' का इस्तेमाल करते रहें। हमें जानना होगा कि क्या हुआ था। अब 22 दिन हो गए हैं और हमें अब भी नहीं पता कि क्या हुआ था।'

उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर 'जस्टिस फॉर जुबिन गर्ग' हैशटैग का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कहा, 'जुबिन को न्याय दिलाने के लिए सभी को हमारे पास मौजूद मंच सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। हमें यह मांग, यह अनुरोध हर दिन करना होगा।'

'हमें न्याय मिलना ही चाहिए'

गरिमा ने कहा, 'हम धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन हमें न्याय मिलना ही चाहिए। हम कोई परेशानी खड़ी करना नहीं चाहते, हम शांतिपूर्वक न्याय चाहते हैं।'

वह यह पता लगाए जाने की लगातार मांग कर रही हैं कि 19 सितंबर को सिंगापुर में गर्ग की मौत किन परिस्थतियों के कारण हुई। जुबिन गर्ग वहां 'नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल' में भाग लेने गए थे। गरिमा, जुबिन की बहन और उनके चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर गहन जांच की मांग की है तथा कई लोगों के नाम लिए हैं, जिनमें गायक के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद लोग भी शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं ने इन लोगों को जांच के दायरे में लाए जाने की मांग की है।

गर्ग की बहन पाल्मे बोरठाकुर ने देर रात फेसबुक पर हैशटैग 'जस्टिस फॉर जुबिन गर्ग' के साथ एक 'पोस्ट' साझा की। असम पुलिस का आपराधिक जांच विभाग मामले की जांच कर रहा है और उसने इस उद्देश्य के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nitin Arora
Nitin Arora Author

नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ... और देखें

End of Article