इंग्लैंड, अमेरिका समेत कई देशों के साथ युद्धाभ्यास कर रही भारतीय वायु सेना, स्वदेशी तेजस पहली बार दिखाएगा दम

यूनाइटेड किंगडम में रॉयल एयर फोर्स के वाडिंगटन एयर फोर्स बेस में युद्धाभ्यास कोबरा वॉरियर में भाग लेने के लिए 145 वायु योद्धाओं वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी रविवार को जामनगर वायु सेना स्टेशन से रवाना हुई। यह अभ्यास 06 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक होना है।

air force war exercise

युद्धाभ्यास कोबरा वॉरियर

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से जंग जारी है। दुनिया के तमाम देश इस युद्ध में एक नई वर्ल्ड इक्वेशन रच रहे हैं, वहीं भारतीय वायु सेना भी खुद को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रही है। इसके लिए वह देश के भीतर अपनी ऑपरेशनल प्रीपेरेडनेस बरकरार रखते हुए कई देशों के साथ साझा युद्धाभ्यास कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय वायु सेना कोबरा वारियर अभ्यास में भाग लेगी।

06 मार्च से 24 मार्च तक होना है युद्धाभ्यास कोबरा वॉरियर

यूनाइटेड किंगडम में रॉयल एयर फोर्स के वाडिंगटन एयर फोर्स बेस में कोबरा वॉरियर युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए 145 वायु योद्धाओं वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी रविवार को जामनगर वायु सेना स्टेशन से रवाना हुई। यह अभ्यास 06 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक होना है। युद्धाभ्यास कोबरा वारियर एक बहुपक्षीय वायु अभ्यास है जिसमें फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका और सिंगापुर की वायु सेनाएं भी रॉयल एयर फोर्स भी भारतीय वायु सेना के साथ हिस्सा लेंगी।

भारतीय वायुसेना के यह विमान होंगे शामिल

भारतीय वायु सेना इस साल 5 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों, दो C-17 ग्लोबमास्टर III और एक IL-78 मिड एयर रिफ्यूलर विमान के साथ अभ्यास में भाग ले रही है। इस अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न लड़ाकू विमानों के साथ युद्ध के मैदान में सामंजस्य और तालमेल के साथ खुद को बेहतर बनाना है।

पहली बार अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में पहुंचा तेजस

गौरतलब है कि युद्धाभ्यास कोबरा वॉरियर के साथ ही भारतीय वायुसेना पहली बार स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस को लेकर यूएई पहुंची है, जहां वह एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग में हिस्सा ले रही है। यह पहला मौका होगा जब भारतीय तेजस विदेश में किसी मल्टीलेटरल एक्सरसाइज में शामिल हो रहा है। एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग 27 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक जारी रहेगी। एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग में 5 तेजस एयरक्राफ्ट दो C17 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं जिसके लिए 110 एयर वॉरियर्स की टीम यूएई पहुंच चुकी है।

एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग में अमेरिका ऑस्ट्रेलिया मोरक्को कोरिया और स्पेन की वायु सेना हिस्सा ले रही हैं। यानी जिस वक्त पूरी दुनिया में रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके प्रभावों पर बात हो रही है वहीं भारत, अमेरिका, इंग्लैंड, यूएई, दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर अपनी ऑपरेशनल प्रीपेडनेस पर फोकस कर रहा है। हाल ही में भारतीय वायुसेना ने फ्रांस की वायु सेना के साथ मिलकर भी एक युद्ध अभ्यास किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवानी शर्मा author

19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited