G-20 में बांग्लादेशी PM से मिले US राष्ट्रपतिः खुश होकर ली सेल्फी, समझें- कैसे PAK के लिए करारे चांटे से कम नहीं रही यह भेंट

Joe Biden-Sheikh Hasina Selfie amid G-20: वैसे, इन दोनों नेताओं के साथ एक बात मेल खाती है और वह यह है कि इन्होंने विकट और विपरीत परिस्थितियों की अपनी-अपनी परीक्षाओं का सामना किया है। हसीना ने साल 1975 में पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या में समूचे परिवार को खो दिया था, जबकि जो की बात करें तो उन्होंने कैंसर के चलते बेटे की दर्दनाक मृत्यु को झेला।

joe biden bangladesh pm

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भेंट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति उत्साहित नजर आए।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Joe Biden-Sheikh Hasina Selfie amid G-20: जी-20 सम्मलेन (G20 Summit) के बीच अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुलाकात हुई। शनिवार (नौ सितंबर, 2023) शाम दिल्ली में सियासत के इन दो दिग्गजों के बीच हुई यह भेंट बेहद खास और यादगार रही। ऐसा इसलिए क्योंकि बाइडन ने इस दौरान हसीना और उनकी बेटी साइमा वाजिद पुतुल (Saima Wazed Putul) के साथ सेल्फी ली। जो ही नहीं बल्कि हसीना के चेहरे पर भी इस बीच खुश और उत्साह देखने लायक था।

G-20 Summit: 'विश्वोत्सव' के पहले दिन ही रच गया इतिहास, सेशंस में बहुत कुछ हुआ खास; जानें- बड़ी बातें

वैसे, इन दोनों नेताओं के साथ एक बात मेल खाती है और वह है कि इन्होंने विकट और विपरीत परिस्थितियों की अपनी-अपनी परीक्षाओं का बखूबी सामना किया है। हसीना ने साल 1975 में पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या में समूचे परिवार को खो दिया था, जबकि जो की बात करें तो उन्होंने कैंसर के चलते बेटे की दर्दनाक मृत्यु को झेला।

ऐसा बताया गया कि भेंट के दौरान हसीना ने गर्मजोशी और सहानुभूतिपूर्ण लहजे में बाइडन से उनके दिवंगत बेटे के बारे में पूछा। बाइडन ने भी अपनी बात रखी और विस्तृत चर्चा की। उन्होंने भी हसीना के नुकसान के लिए हार्दिक संवेदना जाहिर की।

अंतरराष्ट्रीय संबंधों के जानकार और राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो यह महज एक खुशनुमा पल या फिर सेल्फी भर नहीं थी। असल में यह बांग्लादेश और अमेरिका के बीच गहरे जड़ें जमा चुके राजनयिक संबंधों का एक प्रमाण था। जैसे ही दोनों नेताओं ने विभिन्न राजनयिक मिशनों पर अपने आपसी सहयोग पर चर्चा की...यह साफ हो गया कि उनके रिश्ते राजनीति की सीमाओं से परे हैं।

बाइडन और हसीना की गर्मजोशी से भरी यह भेंट पाकिस्तान के लिए किसी करारे चांटे से कम नहीं मानी जा रही है। दरअसल, बांग्लादेश और पाकिस्तान कभी हिंदुस्तान के हिस्से हुआ करते थे। 1947 में पाक बना, जबकि 1971 में बांग्लादेश बना। भारत ने उनके स्वतंत्रता आंदोलन और संघर्ष में मदद की थी। ऐसे में रोचक और मजेदार बात है कि बांग्लादेश आज वहां खड़ा है, जहां पहुंचने की पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता है।

G-20 में भारत के हाथ बड़ी कामयाबीः घोषणापत्र मंजूर, समझें- क्या हैं इसके मायने?

चूंकि, अमेरिका मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरपावर मुल्क के तौर पर देखा जाता है और वहां के राष्ट्रपति का बांग्लादेश की पीएम के साथ खड़े होकर यूं खास लम्हे साझा करना बहुत कुछ दर्शाता है। यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था आतंकवाद के लिए दुनिया भर में बदनाम पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited