Aurangzeb इतना ही था महान तो नॉर्थ ईस्ट और दक्षिणी हिस्सों को क्यों न जीत पाया?- असम CM ने दागा सवाल
असम के सीएम ने कहा, ‘‘सावरकर ने जेल में कई साल गुजारे। जो लोग उनपर सवाल खड़ा कर रहे हैं, उन्होंने देश के लिए किया ही क्या है। सावरकर के योगदान पर सवाल खड़ा करना पाप है, राहुल गांधी को यह पाप नहीं करना चाहिए।’’
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वीर सावरकर की आलोचना करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। (फाइल)
असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (HB Sarma) ने कहा है कि वामपंथी इतिहासकारों की ओर से हमेशा यह साजिश रही है कि भारत हार गया था और औरंगजेब ने हिंदुस्तान पर शासन किया। अगर वह इतना ही महान था तो वह नॉर्थ ईस्ट और दक्षिणी हिस्सों को क्यों नहीं जीत पाया? उन्होंने यह बात रविवार (19 नवंबर, 2022) को अहोम जनरल लाचित बोड़फुकन के 400वें जयंती समारोह से पहले मीडिया से कही।
उनके मुताबिक, अगर हम इतिहास पढ़ें तो उसमें बताया गया है कि मुगलों ने भारत के राजाओं पर शासन किया, पर भारत के हिस्सों के नाते वे साउथ और नॉर्थ ईस्ट को जीत नहीं सके, जिसका मतलब है कि वे पूरे भारत पर राज नहीं कर पाए थे। इतिहासकारों ने औरंगजेब को सबसे महान के तौर पर महिमामंडित किया, पर अगर वह इतना ही महान था तो नॉर्थ ईस्ट और दक्षिणी हिस्से क्यों नहीं जीत पाया? हमारे इतिहासकारों ने हम लोगों को हमेशा हारे हुए के तौर पर दर्शाया। हमें इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत है, क्योंकि मुगल भारत के सिर्फ एक हिस्से पर शासन कर के गए थे, न कि पूरे देश पर।
असम के मुख्यमंत्री के मुताबिक, ‘यह वामपंथी साजिश थी जिसके तहत यह दर्शाया गया कि पूरे भारत को मुगलों ने हरा दिया।’’ शर्मा ने कहा कि उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से इतिहास की पुस्तकों में बोड़फुकन को शामिल करने का अनुरोध किया है।
सरमा ने इसके अलावा वीर सावरकर की आलोचना करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में 25 वर्षों तक जेल में रहने वाले वीर सावरकर की आलोचना कर राहुल गांधी पाप कर रहे हैं। सावरकर जैसे स्वतंत्रता सेनानी के बारे में उन्हें ही बोलना चाहिए जिन्होंने देश के लिए कुछ किया हो।
दरअसल, देशवासियों को लाचित बोड़फुकन जैसे वीर योद्धा के बारे में जानकारी देने के लिए असम सरकार दिल्ली के विज्ञान भवन में उनकी 400वीं जयंती समारोह का आयोजन करने जा रही है। 23 नवंबर से 25 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'किरेन रिजिजू ने लोकसभा में मुझे खुलेआम धमकाया', महुआ मोइत्रा ने IPU को लिखी चिट्ठी
Allu Arjun Released : रात जेल में काटने के बाद से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, प्रशंसकों में भारी उत्साह
कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा गोवा में जमीन हड़पने के मामलों का आरोपी, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल
दिल्ली की महिलाओं के लिए कब शुरू हो रही है प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना? CM आतिशी ने किया ये ऐलान
अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद क्यों जेल में गुजारनी पड़ी रात? समझिए वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited