G20 Summit: दिल्ली में किस बात का है खतरा? इंटेलिजेंस रिपोर्ट में सामने आई ये 5 बड़ी बातें

G20 Summit Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर कई संगठन दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं। इनमें खालिस्तानी, वामपंथी समूह और छात्र गुट शामिल है। शुक्रवार सुबह से ही राजधानी के कई इलाके कड़ी सुरक्षा घेरे में आ जाएंगे और यातायात को लेकर कई प्रतिबंध लागू हो जाएंगे, क्योंकि इन क्षेत्र में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।

G20 delhi

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर इंटेलिजेंस रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी बात।

G20 Summit News: G20 सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। 9 और 10 सितंबर को जी20 के आयोजन को देखते हुए किसी तरह के विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। दुनिया के ताकतवर देशों के नेता यहां आ रहे हैं। भारत सरकार और दिल्ली पुलिस ने इसके लिए सतर्कता बढ़ा दी है कि सम्मेलन में आंदोलनकारी गतिविधियोंसको अंजाम ना दिया जाए।

इंटेलिजेंस रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी बात

ग्लोबल इवेंट को देखते हुए आयोजन स्थल के आस पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 8 सितंबर से ही कई सारी पाबंदियां लगाई गई हैं। जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में बताया गया है कि 22 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन खतरा हो सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार पुलिस ने जी20 के आयोजन के लिए चुनौती बनने वाले कुछ संगठन की शिनाख्त की है। ऐसे में आपको 5 खास बातें जाननी चाहिए।

1). दिल्ली पुलिस की नजर खालिस्तान समर्थक समूहों पर है। सिख चरमपंथियों को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। जो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उन्माद फैला सकते हैं।

2). UPSC की परीक्षा देने वाले ऐसे छात्र, जिनकी नाराजगी CSAT जनरल स्टडीज की परीक्षा में मिनिमन नंबर लाने को लेकर है। इसके अलावा MBBS के वो छात्र जो यूक्रेन से लौटे हैं, उनके प्रदर्शन की आशंका है।

3). चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान तिब्बती समूहों ने किया है। ऐसे में इन समूहों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही चीनी दूतावास के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

4). जी20 सम्मेलन के लिए इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कुछ वामपंथी संगठनों और NGO को भी खतरा माना गया है। आशंका जताई गई है कि वे किसी भी बहाने से विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

5). सम्मेलन के दौरान आयोजन स्थल के आसपास आवाजाही रोकने और बाजार बंद कराने को लेकर काफी लोगों नें नाराजगी और असंतोष है, हालांकि खुद पीएम मोदी ने आयोजन से होने वाली असुविधा के लिए समर्थन का अनुरोध किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited