PM मोदी के मोरबी दौरे पर AAP और कांग्रेस का तंज कहा-'त्रासदी का इवेंट', दौरे से पहले अस्पताल में हो रही रंगाई-पुताई

PM Modi's visit to Morbi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी दौरे पर जा रहे हैं जहां पर अभी हैंगिंग ब्रिज टूटने की भयानक घटना सामने आई, पीएम के मोरबी दौरे पर कांग्रेस और AAP ने तंज कसा है।

Morbi hospital dyeing and painting

पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस पार्टी ने मोरबी के अस्पताल की तस्वीरें ट्वीट की हैं

Congress taunt on PM Modi's visit to Morbi: गुजरात के मोरबी में हैंगिंग ब्रिज टूट जाने से बड़ा हादसा सामने आया जिसमें 134 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, पीएम मोदी मंगलवार को मोरबी के दौरे पर पहुंच रहे है, पीएम ने इस हादसे को लेकर दुख भी जताया था साथ ही गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा था-मन बहुत व्यथित है... कार्यक्रम को लेकर दुविधा में था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर को मोरबी का दौरा करेंगे, जहां वो मोरबी पुल हादसे के शिकार लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी अभी गुजरात दौरे पर ही हैं। जहां वो कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, गौर हो कि इस हादसे में अबतक 134 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस पार्टी ने मोरबी के अस्पताल की तस्वीरें ट्वीट की हैं जिसमें अस्पताल में पीएम के दौरे से पहले रंगाई-पुताई होती दिख रही है, इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये-त्रासदी का इवेंट....

इसको लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए इसे पीड़ितों की भावनाओं से खिलवाड़ बताया है, वहीं AAP ने भी इसे लेकर वीडियो जारी करते हुए सवाल खड़े किए हैं और 'फोटोशूट' की तैयारियां बताकर तंज कसा है।

मोरबी में एक ब्रिज गिर गया था जिसमें 134 लोगों की मौत हो गई

बता दें कि रविवार को मोरबी में एक ब्रिज गिर गया था। इस हादसे में 134 लोगों की मौत हो चुकी है, 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। कई लोग लापता भी हैं। मोरबी शहर के मध्य में माच्छू नदी पर बने फुटब्रिज को मरम्मत के बाद पिछले सप्ताह फिर से खोल दिया गया था। रविवार की शाम जब यह गिरा तब पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ था उसी वक्त ये दर्दनाक हादसा सामने आया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited