कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी को पार्टी से किया सस्पेंड, पटियाला से सांसद हैं परनीत कौर

Captain Amrinder Singh Wife: कैप्टन अमरिंदर सिंह वर्तमान में भाजपा में हैं। कैप्टन ने आधिकारिक तौर पर नवंबर 2021 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनकी पत्नी परनीत कौर कांग्रेस में ही बनी हुईं थीं। वो पटियाला से वर्तमान समय में सांसद हैं और बीजेपी में जाने की अटकलें हैं।

capt amarinder singh wife

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Captain Amrinder Singh Wife: कांग्रेस ने कैप्टन अंमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। परनीत कौर पर आरोप है कि वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। परनीत कौर के पति और पंजाब के पूर्व सीएम इस समय भाजपा में हैं। उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

क्या कहा कांग्रेस से

पार्टी ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख को राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से शिकायत मिलने के बाद कौर को अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) द्वारा निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस ने कहा- "माननीय कांग्रेस अध्यक्ष को अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, अध्यक्ष, पीसीसी पंजाब से एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पटियाला से सांसद परनीत कौर भाजपा की मदद करने के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। पंजाब के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस विचार से सहमत हैं। शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए एआईसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति को भेजा गया था। डीएसी ने सावधानीपूर्वक इस पर विचार किया और निर्णय लिया कि परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाना चाहिए।"

मिला है तीन दिन का समय

परनीत कौर को तीन दिनों का समय दिया गया है। कौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन तीन दिनों में उन्हें अपने निलंबन के विरोध में कुछ कहना है तो उसका जवाब देना होगा।

कैप्टन पहले ही छोड़ चुके हैं कांग्रेस

परनीत कौर के पति और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। तब कांग्रेस ने उनकी जगह पर चरनजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन ने अपनी पार्टी बनाई, भाजपा से गठबंधन किया और हार के बाद बीजेपी में ही अपनी पार्टी का विलय करा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited