Kamal Nath News: कमलनाथ के लिए कांग्रेस ने शुरू की मान-मनौव्वल, पटवारी बोले- 'इंदिरा का तीसरा बेटा...'
Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को कांग्रेस ने खारिज करते हुए कहा कि ये सारी खबरें निराधार हैं। कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है क्या?
कांग्रेस की ओर से कमलनाथ को मनाने की हो रही कोशिश
Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई है। शनिवार को भोपाल से दिल्ली पहुंचे कमलनाथ से जब बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने ना तो इसे स्वीकार किया और ना ही इससे इनकार किया। हालांकि कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलों को मीडिया की उपज करार देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा बताया था। जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं। जब 1980 में कमलनाथ ने पहली बार चुनाव लड़ा था तो इंदिरा गांधी ने (छिंदवाड़ा में) एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में पेश किया था। क्या कोई इंदिरा के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकता हैं?
कमलनाथ राज्यसभा सीट न मिलने से थे असंतुष्ट
कमलनाथ पहली बार 1980 में 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे और वह छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा सांसद रहे। फिलहाल वह छिंदवाड़ा से विधायक हैं जबकि उनके बेटे नकुलनाथ स्थानीय सांसद हैं। बताया जाता है कि 77 वर्षीय कमलनाथ राज्यसभा सीट न मिलने से असंतुष्ट थे और विधानसभा चुनाव हारने के बाद से राहुल गांधी भी उनके विरोधी हो गए थे। हालांकि, जीतू पटवारी ने उन खबरों का भी खंडन किया कि कांग्रेस से राज्यसभा टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद कमलनाथ नाराज थे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह का नाम प्रस्तावित किया था, जिसका पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से समर्थन किया था।
कमलनाथ ने नहीं की बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि
वहीं दूसरी तरफ पूर्व कांग्रेस नेता और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा द्वारा एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने 'जय श्री राम' लिखते हुए नकुलनाथ के साथ कमल नाथ की तस्वीर साझा की है। फिलहाल, कमलनाथ की ओर से बीजेपी में शामिल होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पाला बदलने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर, कमलनाथ ने सभी दावों को खारिज कर दिया और कहा कि अगर कुछ होगा तो मीडिया को सूचित किया जाएगा।
कमलनाथ ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।
कांग्रेस करती है भगवान राम का बहिष्कार
इससे पहले शुक्रवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अटकलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि उन्होंने अपने दरवाजे खुले रखे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि 'तो आज मैं आपको माहौल बता रहा हूं, हमने अपने दरवाजे खुले रखे हैं क्योंकि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है कि कांग्रेस भगवान राम का बहिष्कार करती है, भारत के दिल में राम हैं, जब कांग्रेस उनका अपमान करती है तो इससे कुछ लोगों को पीड़ा होती है, जो परेशान हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए।
शर्मा ने कहा, 'आप जिनका नाम ले रहे हैं अगर उनके दिल में दर्द है तो उनका भी स्वागत है।' इस बीच, शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन रिपोर्टों को कम करने की कोशिश की, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने शुक्रवार रात कमलनाथ से बात की थी और वह छिंदवाड़ा में थे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं ... कल रात मेरी कमलनाथ से बातचीत हुई। सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उस व्यक्ति (कमलनाथ) से कैसे उम्मीद कर सकते हैं सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवार को छोड़ना। आपको इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए। मध्य प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने भी कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि कमलनाथ कांग्रेस पार्टी छोड़ेंगे और किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे। संजय गांधी (इंदिरा गांधी के बेटे) के समय से लेकर अब तक संगठन में काम किया है और जिस तरह से उनका कांग्रेस के साथ लंबा रिश्ता है, मुझे नहीं लगता कि वह कांग्रेस छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय दौरा, नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
लोकसभा में क्या कुछ होने वाला है बड़ा? 13-14 दिसंबर के लिए BJP और कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
राज्यसभा में विपक्ष के बोलने का अधिकार और विचारों की अभिव्यक्ति का हनन आम बात, बिफरे मल्लिकार्जुन खरगे
क्यों डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हुए थे देवेन्द्र फडणवीस? इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के मंच पर खुद किया खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited