बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला किया गया।(फोटो सोर्स: x handle)
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला किया गया है। वहीं, बीजेपी विधायक शंकर घोष को भी निशाना बनाया गया। बता दें कि सांसद खगेन मुर्मू और विधायक पर सोमवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान उनकी गाड़ी पर जमकर पथराव किया गया, जिसमें सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब खगेन मुर्मू किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। अचानक कुछ लोगों ने उनकी कार को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। हमले में सांसद को सिर और शरीर पर चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक शंकर घोष मौके पर पहुंचे और घायल सांसद को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बीजेपी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
इस घटना पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने चिंता जाहिर करते हुए ममता सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"बंगाल में टीएमसी का जंगलराज! उत्तर मालदा से दो बार सांसद रहे और सम्मानित आदिवासी नेता, भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों ने उस समय हमला किया जब वे जलपाईगुड़ी के दुआर्स क्षेत्र के नागराकाटा में विनाशकारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद करने जा रहे थे।"
उन्होंने आगे लिखा,"ममता बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में नाच रही थीं, जबकि टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब था। जो लोग वास्तव में लोगों की मदद कर रहे थे, भाजपा नेता और कार्यकर्ता, उन पर राहत कार्य करने के लिए हमला किया जा रहा है। यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया को सजा दी जाती है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।