'INDIA बनेगा BHARAT, जिन्हें नहीं पसंद वो देश छोड़कर चले जाएं...', बोले BJP के सांसद
India vs Bharat: भाजपा सांसद दिलीप घोष के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा और जिन लोगों को यह नहीं पसंद है वे देश छोड़कर जा सकते हैं।
भाजपा सांसद दिलीप घोष
India vs Bharat: INDIA या भारत विवाद ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। अब भाजपा सांसद दिलीप घोष के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा और जिन लोगों को यह नहीं पसंद है वे देश छोड़कर जा सकते हैं। इस बयान के बाद विपक्षी नेता उन पर निशाना साध रहे हैं।
दरअसल, वरिष्ठ भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने यह विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा, देश के गुलामी के प्रतीकों को बदला जा रहा है। इसी क्रम में इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाएगा।
टीएमसी और सीपीआई पर भी बोला हमला
दिलीप घोष ने इस दौरान टीएमसी और सीपीआई पार्टी पर भी हमला बोला। नाम बदलने का विरोध कर रही दोनों पार्टियों पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा, टीएमसी के मेरे दोस्तों को शायद पता नहीं होगा कि वे 'भारत या इंडिया' क्यों कह रहे हैं और इसके पीछे का इतिहास क्या है। उन्होंने कहा, सीपीएम के लोगों के लिए भी बहुत मुश्किल है, क्योंकि उनका ध्यान हमेशा विदेशों पर रहता है।
कोलकाता में विदेशी मूर्तियों को भी हटाया जाएगा
भाजपा नेता ने कहा, विदेश में रहने वाले लोग अलग-अलग शहरों के नाम नहीं बोल सकते, इसलिए उन्होंने अपने नाम बदल दिए। लेकिन अब सभी नाम वापस बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, इसी तरह इंडिया अब भारत बन जाएगा। इस दौरान उन्होंने कोलकाता से विदेशियों की सभी मूर्तियां हटाने का भी दावा किया। उन्होंने कहा, कोलकाता की कई सड़कों पर अंग्रेजों की कई मूर्तियां थीं। अब वे कहां हैं? जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो हम उन सभी को उखाड़कर विक्टोरिया मेमोरियल हाउस में रख देंगे। उन्होंने कहा, संग्रहालय की वस्तुएं संग्रहालय में ही रहेंगी, सड़कों पर नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
'हम सत्ता में आएंगे तो जरूर कराएंगे जाति जनगणना', अखिलेश यादव ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
अतुल सुभाष मामले में जांच के लिए पत्नी निकिता के घर पहुंची पुलिस, बंद मिला दरवाजा; लगाया नोटिस
राहुल गांधी को जिन बच्चों ने भेंट की थी गुल्लक, उनके माता-पिता ने की खुदकुशी; कांग्रेस ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री बताएं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए, उद्धव ठाकरे का तीखा सवाल
विधानसभा चुनावों में मिली हार से कांग्रेस में निराशा, संगठन में जल्द बदलाव की संभावना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited