दिल्ली की अदालत ने सीएम केजरीवाल को जारी किया समन, ED ने दी थी कोर्ट में अर्जी
Delhi News Today: आबकारी मामले में 5 समन भेजने के बावजूद एजेंसी के सामने पेश ना होने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शनिवार को ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट रुख किया था।
केजरीवाल पर आज आएगा कोर्ट का फैसला।
Arvind Kejriwal Vs ED: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की याचिका पर कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने को कहा है। दिल्ली आबकारी नीती मामले में ईडी ने केजरीवाल को पांच समन जारी किए, लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने अदालत का रुख किया था जहां उसने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया।
केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने अदालत का किया रुख
आबकारी मामले में 5 समन भेजने के बावजूद एजेंसी के सामने पेश ना होने पर शनिवार को ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट रुख किया था। ED की ओर से पेश हुए ASG SV राजू ने कोर्ट को बताया था कि अरविंद केजरीवाल 5 समन भेजने के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। ED ने समन की तामील ना करने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर तलब करने की गुजारिश की थी।
अरविंद केजरीवाल पर क्या है आरोप
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने संबंधी दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में घोर खामियां थीं और इसके जरिए जरिए कुछ डीलर का पक्ष लिया गया जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। आप ने इन आरोपों का बार-बार खंडन किया है। बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जांच की सिफारिश की जिसके बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया।
केजरीवाल ने इससे पहले भी कहा था कि सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। भाजपा मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी पूंजी मेरी ईमानदारी है और वे इस पर धब्बा लगाना चाहते हैं। भाजपा का इरादा मेरे खिलाफ जांच कराने का नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए मुझे प्रचार करने से रोकना है। वे जांच के बहाने मुझे बुलाना और फिर गिरफ्तार करना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Sambhal News: 1978 में हुए दंगों के बाद से बंद प्राचीन मंदिर को संभल के अधिकारियों ने फिर से खोला-Video
अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Yogi Adityanath: 'सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है' बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, शिवसेना को मिल सकता है ये 'अहम मंत्रालय'
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited