बचेंगे नहीं घाव देने वाले आतंकी, हेरोन ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, सेना चला रही बड़ा अभियान

Anantnag Encounter : इस अभियान के बारे में सेना ने अपने बयान में कहा है कि जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ने एनकाउंटर वाली जगह का दौरा किया है। अत्यधिक क्षमता एवं निगरानी वाले ड्रोन जंगल वाले इलाके के ऊपर लगातार मंडरा रहे हैं।

Anantnag Encounter

अनंतनाग के जंगल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका।

Anantnag Encounter : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सैन्यकर्मियों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी बचेंगे नहीं। उन्हें मार गिराने के लिए सेना ने बहुत बड़ा ऑपरेशन चला रही है। जंगल के चप्पे-चप्पे और पूरे इलाके पर हेरोन ड्रोन और क्वैडकॉप्टर्स से नजर रखी जा रही है। अभियान में सेना और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जंगल में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न पाएं इसके लिए जवान नाइट विजन कैमरा डिवाइस से लैस हैं।

जंगल के ऊपर लगातार मंडरा रहे ड्रोन

इस अभियान के बारे में सेना ने अपने बयान में कहा है कि जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलबीर सिंह ने एनकाउंटर वाली जगह का दौरा किया है। अत्यधिक क्षमता एवं निगरानी वाले ड्रोन जंगल वाले इलाके के ऊपर लगातार मंडरा रहे हैं। आतंकियों के यहीं पर छिपे होने की आशंका है। सेना ने कहा कि शहीद दोनों अधिकारियों का पार्थिव शरीर श्रीनगर लाया गया है और आज शाम उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कर्नल, मेजर, डीएसपी, जवान शहीद

बता दें कि बुधवार को अनंतगान जिले के कोकेरनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के छद्म समूह एवं प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। एक सैनिक भी शहीद हुआ है।

जम्मू में प्रदर्शन, पाकिस्तान के पुतले जलाए

जम्मू कश्मीर में चार सैन्यकर्मियों की शहादत पर देश भर में भारी आक्रोश है। लोग पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जम्मू में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से आतंकियों से ऐसी सजा देने की मांग की कि उनकी सात पुश्तें याद रखें। कुछ लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ पाई-पाई का हिसाब करने और सर्जिकल स्ट्राइक दोबारा करने का वक्त आ गया है। लोगों ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।

अपनी फितरत पर कायम है पाकिस्तान-वीके सिंह

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास की गतिविधियां तेज होने से आतंकवादियों की तादाद में पहले से काफी कमी आई है, लेकिन छिटपुट आतंकी घटनाएं रोकने में अभी समय लगेगा क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान के दिमाग में भारत के अंदरूनी मामलों में छेड़-छाड़ की फितरत कायम है। पाकिस्तान भले ही दिवालिया हो गया है लेकिन उसके दिमाग से भारत के अंदरूनी मामलों से छेड़छाड़ की फितरत नहीं गई है। जब यह देश छिन्न-भिन्न हो जाएगा, तो ये चीजें अपने आप खत्म हो जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited