Bus Fire: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Noida-Greater Noida Expressway bus fire: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा यहां एक चलती बस में आग लग गई।

FIRE

प्रतीकात्मक फोटो

तस्वीर साभार : भाषा

moving bus fire: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को चलती बस में अचानक आग लग गई और बस में सवार लोगों ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई।सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे के वक्त बस में बच्चों, बुजुर्गों समेत 18 यात्री थे।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रैवलर बस रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परी चौक से नोएडा के सेक्टर-37 आ रही थी। इसी दौरान बस के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा।

धुआं निकलता देख ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पंचशील अंडरपास से कुछ दूर पर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। ड्राइवर ने बस के अंदर बैठे करीब 18 यात्रियों को आग के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited