हिन्दू रीति के अनुसार आज है प्रधानमंत्री का जन्मदिन; फिर मोदी ने जगदीप धनखड़ को किया नमन
Modi Birthday According To Hindu Tradition: महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ ने मतदान के दौरान कहा कि इस विधेयक को पारित करने के समय यह सुखद संयोग है कि आज ही प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। अंग्रेजी तारीख के अनुसार, मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर है।
नरेंद्र मोदी को राज्यसभा में दी गई जन्मदिन की बधाई।
PM Modi Birthday News: ये संयोग है कि हिन्दू रीति के अनुसार आज माननीय प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। राज्यसभा (Rajya Sabha) में संविधान (128वां) संशोधन विधेयक 2023 पर वोटिंग हो रही थी। इसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी को बड़े अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हैं। उन्होंने जब हिन्दू रीति का जिक्र किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। पीएम मोदी के आस-पास बैठे सभी सांसदों के चेहरे पर मुस्कान थी।
नरेंद्र मोदी को राज्यसभा में दी गई जन्मदिन की बधाई
राज्यसभा में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ ने लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण के प्रावधान वाले ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर मतदान के दौरान कहा कि इस विधेयक को पारित करने के समय यह सुखद संयोग है कि आज ही प्रधानमंत्री का जन्मदिन है।
भारतीय पंचांग तिथि गणना के अनुसार पीएम मोदी का जन्मदिन
सभापति ने यह भी कहा कि आज भारतीय पंचांग तिथि गणना के अनुसार प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोनों हाथ जोड़कर सभापति एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी तारीख के अनुसार, मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर है।
लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित हुआ महिला आरक्षण बिल
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ। सदन में मौजूद सभी 214 सांसदों ने पक्ष में वोट किया और एक भी सांसद ने विरोध में वोट नहीं किया। मतों की गणना के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उच्च सदन में मौजूद सभी 214 सांसदों ने इस विधेयक के समर्थन में वोट डाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited