वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में होता है गंभीर दर्द और ऐंठन? तो आजमाएं ये 6 घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत
Home Remedies For Muscle Pain Cramps After Workout: अगर आपको भी वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में गंभीर दर्द और ऐंठन की समस्या परेशान करती है, तो इन आसान घरेलू नुस्खों की मदद से आपकी समस्या दूर हो सकती है। इनकी मदद से मांसपेशिओं की बेहतर रिकवरी में मदद मिल सकती है।
Home Remedies For Muscle Pain Cramps After Workout
वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन से राहत के लिए आजमाएं ये उपाय- Home Remedies For Muscle Pain After Workout In Hindi
वर्कआउट के बाद स्ट्रेचिंग करें
वर्कआउट से पहले स्ट्रेचिंग करना जितना आवश्यक होता है, उतना ही बाद में भी होता है। आपको वर्कआउ खत्म करने के बाद कुछ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए। इससे मांसपेशियों का तनाव कम होगा और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ेगी।
हाइड्रेटेड रहें
वर्कआउट के दौरान हमारे शरीर से पसीने के रूप में काफी पानी निकलता है, जिससे मांसपेशियां डिहाइड्रेट हो जाती हैं। इसकी वजह से मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन की समस्या होती है।
शरीर की मालिश करें
वर्कआउट के बाद शरीर की मालिश करने से मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और उनमें ब्लड फ्लो भी बढ़ता है। इससे तनाव कम होता है और दर्द से राहत मिलती है।
अच्छी डाइट लें
सुनिश्चित करें कि आप मांसपेशियों की रिकवरी के लिए प्रोटीन और अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेते हैं। जिससे कि वर्कआउट के मांसपेशियां रिपेयर हो सकें और ग्लाइकोजन भी फिर से भर सकें।
अच्छी नींद लें
शरीर व मांसपेशियों की रिकवरी में नींद बहुत अहम भूमिका निभाती है। इसलिए रात को समय पर सोएं और 8 घंटे की एक अच्छी नींद लें।
इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी न होने दें
अच्छी डाइट के साथ-साथ आपको कुछ ऐसे फूड्स डाइट में शामिल करने चाहिए, जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये शरीर को एनर्जेटिक रखने के साथ-साथ ऐंठन और दर्द को कम करने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। इसके लिए आप नारियल पानी पी सकते हैं या नींबू पानी में काला नमक मिलाकर पी सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताते हैं ये 5 संकेत, डाइट में शामिल करें ये चीजें तो तुरंत बढ़ने लगेगा खून
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited