पेशाब के रंग और गंध में आए बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत? नजरअंदाज न करें ये बातें

यूरिन का रंग और गंध कई तरह की बीमारियों का संकेत देता है। ऐसे में जब आपको पेशाब के रंग और गंध में बदलाव नजर आए तो उसे नजरअंदाज ना करें।

पेशाब के रंग और गंध में आए बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत? नजरअंदाज न करें ये बातें

Urine Color and Smell: आपने अक्सर सुना ही होगा कि, आपकी आंखों के रंग से, जुबान या नाखून की स्थिति से बहुत आसानी से आपकी सेहत के बारे में पता लगाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ आपकी यूरिन का रंग भी बयां करता है। जी हां, आपकी यूरिन के रंग को देखकर आपकी हेल्थ, इससे संबंधित दिक्कतें और आपकी खराब आदतों के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है। दरअसल यूरिन तब बनती है, जब आपकी किडनी के रास्ते से खून निकलता है। तब पेशाब के माध्यम से शरीर में मौजूद एक्सेस पानी और गंदगी बाहर आ जाती है।

लेकिन जब आपकी पेशाब के रंग में कुछ बदलाव नजर आते हैं। तो इसका सीधा संबंध आपकी बॉडी में हो रही किसी तरह की दिक्कत से या फिर किन्हीं खराब आदतों की वजह से होने की बहुत अधिक संभावना है। अब सवाल ये हो सकता है कि, पता कैसे चलेगा कि कुछ समस्या है? अब आप हर वक्त तो ये नहीं देखेंगे कि यूरिन का रंग क्या है? तो ऐसे में इन लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें –

  1. गहरी पीली या अलग रंग की पेशाब
  2. पेशाब में छाग
  3. पेशाब में खून
  4. बार-बार पेशाब आना
  5. पेशाब करते वक्त दर्द
ऐसा आपके शरीर में प्रोटीन, शुगर, कीटोन्स जैसे अलग अलग तरह के केमिकल्स के बढ़ते-घटते एवं बिगड़े हुए लेवल की वजह से होता है। रंग के साथ साथ कई और भी चीजें ऐसी होती है। जिससे खराब हेल्थ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पेशाब के रंग और स्मेल से क्या पता चलता है?

वैसे तो यूरिन के बदले हुए रंग और स्मेल से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। लेकिन ऐसा हमेशा हो ऐसा भी जरूरी नहीं है। किन्हीं स्थितियों में ऐसा खराब सेहत का संकेत भी हो सकता है। आमतौर पर पेशाब का रंग हल्का पीला और थोड़ी सी स्मेल वाला होना चाहिए।

इस वजह से होता है यूरिन की गंद में बदलाव

डिहाइड्रेशन की वजह से आपकी पेशाब की गंध में बदलाव आना तय रहता है। ऐसा होने पर आपको अमोनिया जैसी बदबू आ सकती है। अगर आप महसूस करते हैं कि आपकी पेशाब की गंद में फलों की जैसी स्मेल आ रही है। तो इसके पीछे की वजह होती टाइप 2 डायबिटीज।

बहुत ही ज्यादा दुर्गंध वाली पेशाब है तो, इसका मतलब हो सकता है कि आपको किसी तरह का इंफेक्शन हुआ है। जिसके आमतौर पर बैक्टीरिया से होने के संकेत और संभावना दोनों रहती है। इसी के साथ खाने में कुछ विशिष्ट चीजें खा लेने की वजह से भी, पेशाब की गंद बदल सकती है।

पेशाब का रंग बताता है ये खास बातें

  • अगर आपकी यूरिन का रंग, हल्का पीला है। तो इस बात से संकेत मिलता है कि, आपका शरीर अच्छी तरह से हाइड्रेटेड है। तथा आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
  • गहरे पीले रंग की मूत्र है तो, इससे इस बात की संकेत जाता है कि आपको और ज्यादा पेय पदार्थ पीने की जरूरत है।
  • भूरे पीले रंग की पेशाब है तो, ये डिहाइड्रेशन की निशानी होती है।
  • नारंगी रंग की यूरिन इस बात की ओर संकेत देती है कि, आप कुछ अलग खाद्य पदार्थ या दवाई खाई है। इसी के साथ ऐसा होने के पीछे का कारण किसी गंभीर लिवर रोग से पीड़ित होना भी हो सकता है।
  • गुलाबी या लाल रंग की पेशाब भी किन्हीं चीजों को खाने से हो सकती है। और साथ में यूरिन में खून का संकेत हो सकता है।
  • नीले या हरे रंग की यूरिन है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ऐसा किसी दवा के कारण या खाद्य पदार्थों में मिलने वाले फूड कलर/डाय के कारण हो सकता है। ये किसी बैक्टीरिया के होने का या डायपर सिंड्रोम का संकेत भी हो सकता है।
  • गहरी बूरी पेशाब तब आती है, जब आप किसी तरह की लीवर या किडनी से संबंधित दिक्कत से जूझ रहें हो।
  • वहीं अगर आपकी मूत्र का रंग सफेद है, तो अनुमानित आपके शरीर में कैल्शियम, पोस्पेट की मात्रा ज्यादा हो सकती है। ये पेशाब नली में होने वाले किसी तरह के संक्रमण के कारण भी हो सकता है।

इस वजह से आता है पेशाब में झाग

पेशाब में इस तरह के बदलाव आने के पीछे कई तरह के कारण हो सकते हैं। लेकिन ये इनमें से कुछ बहुत कॉमन कारण माने जाते हैं –

  • डिहाइड्रेशन
  • पेशाब नली में इन्फेक्शन
  • सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन (STIs)
  • किडनी स्टोन
  • डायबिटीज
  • प्रोस्टेट की समस्या
  • वैजाइनिटिज
पेशाब में खून का ये है कारण

इस तरह की कंडीशन को हेमातुरिया कहते हैं। जिसमें पेशाब के साथ खून भी बाहर आता है। ये किसी बिना इलाज की हुई या बिना डायग्नोज की हुई बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसा इन कारणों से हो सकता है –

  • ब्लैडर या किडनी स्टोन
  • किडनी की बीमारी या इंज्यूरी
  • बढ़ा हुआ प्रोस्टेट
  • पेशाब नली में इन्फेक्शन
  • किडनी या ब्लैडर का कैंसर

इसलिए होता है पेशाब में जलन और दर्द

अक्सर आप भी पेशाब करते वक्त या पेशाब वाली जगह पर दर्द और जलन का अनुभव करते होंगे। अगर ऐसा होता है तो ये किसी दिक्कत की शुरुआत हो सकती है। ये इसके पीछे की मुख्य वजहें हैं –

  • पेशाब नली में इन्फेक्शन
  • प्रोस्टेट बीमारी या प्रोस्टेट कैंसर
  • गोनोरिया या क्लैमाइडिया जैसे STIs
  • यूरेथ्रा में सूजन और जलन

छोटे बच्चों में भी इस तरह की दिक्कत हो सकती है। जो आमतौर पर केमिकल युक्त लोशन, साबुन, पाउडर की वजह से हो सकता है। अगर आपको भी ऐसा कुछ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

बार बार पेशाब आने का है ये कारण

अगर आपको लगता है कि बार बार पेशाब आने का मतलब है कि, आपके शरीर से जल्दी जल्दी सारे टॉक्सिन्स और गंदगी निकल रही है। तो ये हर बार होना जरूरी नहीं है। ऐसा किसी बीमारी के लक्षण के रूप में भी हो सकता है। ऐसा आमतौर पर आप बढ़ती उम्र में या फिर गर्भावस्था में महसूस कर सकते हैं। क्योंकि इस दौरान आपके ब्लैडर की पेशाब रोकने की क्षमता घट जाती है।

इसी के साथ ऐसा बहुत सारी कॉफी, शराब या अन्य पेय पदार्थ पीने से भी हो सकता है। यही नहीं डायबिटीज, पेशाब नली का इन्फेक्शन, प्रोस्टेट की दिक्कत मुख्य वजह हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited