Shahtoot Ke Fayde: इन बीमारियों में रामबाण का काम करता है शहतूत, गजब के फायदे सुनकर रह जाएंहे हैरान

Benefits of Mulberries: शहतूत को बच्चों के साथ ही बड़े लोग भी इसे बड़े मजे के साथ खाते हैं। बच्चे खासकर शहतूत को पेड़ से तोड़कर तभी खाना अच्छा मानते हैं। शहतूत का इस्तेमाल वाइन, फलों के रस, चाय, जैम या डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों समेत अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों में भी किया जाता है।

Benefits of Mulberries, Mulberries, Sahtoot

Benefits of Mulberries: इन बीमारियों में रामबाण का काम करता है शहतूत।

Benefits of Mulberries: छोटे और स्वादिष्ट फलों में से एक शहतूत (Shahtoot) पोषक तत्वों से भरपूर है। शहतूत (Mulberries) का रंग लाल, काला, सफेद और हरा होता है। इसका स्वाद काफी हद तक अंगूर जैसा होता है और दिखने में ब्लैकबेरी जैसा दिखता है। शहतूत को बच्चों के साथ ही बड़े लोग भी इसे बड़े मजे के साथ खाते हैं। बच्चे खासकर शहतूत को पेड़ से तोड़कर तभी खाना अच्छा मानते हैं। शहतूत का इस्तेमाल वाइन, फलों के रस, चाय, जैम या डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों समेत अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों में भी किया जाता है। गर्मियों का ये फल विटामिन सी, आयरन, पोटेशियम, विटामिन ई और अन्य खनिजों से भरपूर होता है। साथ ही ये फल आपकी त्वचा और बालों के लिए भी अच्छा है। आज इसी को लेकर हम आपको इसके फायदे (Benefits of Mulberries) बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

पेरेंट्स रहें अलर्ट, कर्नाटक में 8 माह की बच्ची ने मुंह में डाली मोबाइल चार्जर की पिन, करंट लगने से गई जान

शहतूत खाने के फायदे (Benefits of Mulberries)

पाचन स्वास्थ्य में करता है सुधार

शहतूत में अच्छी मात्रा में आहार फाइबर होता है, जिसकी हमारे शरीर को उचित पाचन के लिए आवश्यकता होती है। ये पेट के मल को बाहर निकालता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। इसके सेवन से कब्ज, पेट में ऐंठन के साथ-साथ सूजन से भी छुटकारा मिल सकता है।

ब्लड शुगर लेवल को करता है कंट्रोल

शहतूत में ऐसे घटक होते हैं जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा शहतूत अपने लौह तत्व के कारण लाल रक्त कोशिकाओं के विकास को भी बढ़ावा देता है।

कैंसर के खतरे को करता है कम

शहतूत एंथोसायनिन से भरपूर होता है, जो कैंसर कोशिकाओं को दूर रखता है। इनमें रेसवेराट्रॉल भी होता है, जो कैंसर-रोधी गुणों के लिए जाना जाता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता में करता है सुधार

शहतूत हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। दरअसल शहतूत में मौजूद विटामिन सी एक अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाला तत्व है।

फ्लू और सर्दी को रखता है दूर

शहतूत फ्लू और सर्दी को रोकने में मदद करता है। स्टडी के मुताबिक सफेद शहतूत फ्लू और सर्दी से बचाव करते हुए बैक्टीरिया को मारते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited