कौन हैं उमर अयूब जिन्हें इमरान खान ने बनाया पीएम उम्मीदवार, पाकिस्तान के पहले सैन्य तानाशाह से है नाता

इमरान खान ने पीएम पद के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के महासचिव उमर अयूब को चुना है। जानिए कौन हैं अयूब जिनके नाम की खूब चर्चा हो रही है।

Omar Ayub

पीटीआई के पीएम उम्मीदवार उमर अयूब

Omar Ayub: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के खिलाफ अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। इमरान ने जिस शख्स के नाम का ऐलान किया, उसने लोगों को चौंका दिया। इस नेता का नाता पाकिस्तान के सबसे पहले तानाशाह जनरल अयूब खान से है। खास बात ये है कि यह नेता अपनी गिरफ्तारी के डर से लंबे समय से भूमिगत रहा है।

सैन्य तानाशाह अयूब खान के पोते हैं उमर अयूब

इमरान खान ने पीएम पद के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के महासचिव उमर अयूब को चुना है। उमर अयूब खान पहले आर्थिक मामलों के मंत्री, ऊर्जा मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री सहित महत्वपूर्ण मंत्री पदों पर कार्य कर चुके हैं। जेल में बंद इमरान ने उमर अयूब के नाम पर मुहर लगाई जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले साल मई से छुपे हुए हैं। उमर अयूब पाकिस्तान के पहले सैन्य तानाशाह जनरल मुहम्मद अयूब खान के पोते हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति इस्कंदर अली मिर्जा को अपदस्थ करने के बाद 1958 से 1969 तक देश पर शासन किया था।

आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं

8 फरवरी को आए चुनाव परिणाम में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन इमरान की पार्टी पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने सबसे अधिक सीटों पर कब्जा जमाया। इसके बाद पाकिस्तान में सरकार बनाने की कवायद जोर पकड़ने लगी। इमरान खान की पार्टी ने चुनावों में व्यापक धांधली के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। सभी पीटीआई नेताओं को इस मामले को शनिवार को जनता को सामने लाने का निर्देश दिया है। पिछले सप्ताह के चुनावों में 93 सीटें जीतकर पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली में सबसे अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है। लेकिन किसी सांसद को सदन का नेता बनने के लिए 134 वोटों की आवश्यकता होती है, और निर्वाचित सदस्यों की संख्या 266 है। इसका मतलब है कि पीटीआई अन्य दलों के साथ गठबंधन किए बिना सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।

अदियाला जेल में बंद इमरान खान का फैसला

अदियाला जेल में बंद इमरान खान से मुलाकात के बाद पीटीआई नेता व पूर्व स्पीकर असद कैसर ने मीडिया से कहा कि पीटीआई प्रमुख ने उमर अयूब को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी से ही प्रधानमंत्री होगा और उमर अयूब हमारे प्रतिनिधि हैं। कैसर ने इमरान खान के हवाले से कहा कि इस चुनाव को न तो पाकिस्तान में कोई स्वीकार कर रहा है, न ही इसकी कोई विश्वसनीयता है, न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई इसे गंभीरता से ले रहा है या इस पर विचार कर रहा है। उनका नामांकन पीटीआई के रणनीतिक कदम को दर्शाता है क्योंकि देश में नया सियासी परिदृश्य सामने आने के बाद संभावित गठबंधन वार्ता के दरवाजे खुल रहे हैं। नजर इस बात पर है कि कौन सी दो बड़ी पार्टियां गठबंधन बनाकर पाकिस्तान में नई सरकार का गठन करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited