मोदी सरकार पर और हमलावर होंगे राहुल, सड़क से संसद तक बदलेगा समीकरण, सजा पर रोक के समझें मायने
News On Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी की वापसी मोदी सरकार की मुसीबतें बढ़ाएगी। 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अडानी मामले को लेकर वह सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। अपनी विदेश यात्राओं में भी उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है। लोकतंत्र पर खतरे का आरोप लगाकर उन्होंने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी की दो साल की सजा पर लगी रोक।
Rahul Gandhi Supreme Court Latest News : मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। शीर्ष अदालत ने सूरत अदालत एवं फिर गुजरात हाई कोर्ट से मिली उनकी दो साल की सजा पर रोक लगा दी। कांग्रेस नेता के लिए यह बहुत बड़ी राहत मानी जा रही है। इससे उनकी लोकसभा की सदस्यता वापस मिलने और 2024 का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अयोग्यता वापस लेने का फैसला अगर आज वापस ले लिया तो राहुल सोमवार या मंगलवार से लोकसभा में दिखाई पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट की 5 बड़ी टिप्पणियां
कार्यकर्ताओं में आएगा जोश
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। सजा पर रोक के फैसले की खुशी उनके चेहरे पर नजर आई है। कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे सत्य की जीत बताया है। जाहिर है कि लोकसभा में राहुल की उपस्थिति कांग्रेस और विपक्ष के लिए एक टॉनिक की तरह काम करेगी। कांग्रेस ही नहीं समूचे विपक्ष के लिए यह एक उत्साहजनक खबर है।
मोदी सरकार पर और तीखा हमला करेंगे राहुल
राहुल गांधी की वापसी संसद से सड़क तक मोदी सरकार की मुसीबतें बढ़ाएगी। 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अडानी मामले को लेकर वह सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। अपनी विदेश यात्राओं में भी उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है। लोकतंत्र पर खतरे का आरोप लगाकर उन्होंने मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। चीन सीमा विवाद, रोजगार, अर्थव्यवस्था से लेकर वह कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा की उम्मीद कांग्रेस और राहुल दोनों को नहीं रही होगी। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल अब तक लोकसभा से दूर रहे हैं। इसकी कसक उनके मन में होगी। अब मानसून सत्र के बचे हुए समय में वह नए तेवर के साथ मोदी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेंगे।
राहुल ने जाहिर किए अपने तेवर
सजा पर रोक लगने के बाद राहुल ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। कांग्रेस की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया है कि 'आ रहा हूं..सवाल जारी रहेंगे।' इस ट्वीट में राहुल गांधी एक तस्वीर पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी और अडानी दिख रहे हैं। मणिपर हिंसा को लेकर आठ अगस्त से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। चूंकि राहुल मणिपुर होकर आए हैं। हिंसा पीड़ितों से उनकी मुलाकात हुई है। धरातल की चीजों उन्होंने देखा और महसूस किया है। ऐसे में वह मजबूती के साथ लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर बोल सकते हैं। संसद और संसद के बाहर यदि राहुल गांधी मोदी सरकार ज्यादा हमलावर नजर आए तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।
विपक्ष और कांग्रेस दोनों को मिलेगी ताकत
कोई कानूनी तकनीकी पहलू यदि नहीं फंसा तो संसद के मानसून सत्र की बची हुई अवधि में राहुल गांधी की लोकसभा में वापसी तय है। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी राहुल की अयोग्यता वापस लेने की मांग करते हुए स्पीकर ओम बिरला से मिल चुके हैं। स्पीकर को सजा पर रोक वाले कोर्ट के फैसले का इंतजार है। जाहिर है कि कोर्ट का फैसला मिलते ही स्पीकर को इस पर फैसला करना होगा। सोमवार या मंगलवार से राहुल यदि लोकसभा में आते हैं तो कांग्रेस और विपक्ष दोनों को एक नई ताकत मिलेगी। राहुल को भले ही एक अच्छे वक्ता के रूप में न देखा जाता हो लेकिन उनकी मौजूदगी कांग्रेस एवं विपक्ष के नेताओं में नया जोश एवं उत्साह भरेगी। विपक्ष ज्यादा आत्मविश्वास एवं दृढ़ता के साथ अपनी बात रखेगा। साथ ही विपक्ष के उन नेताओं को झटका लगेगा जो यह मानकर चल रहे थे कि राहुल को सजा हो गई है तो वह 2024 के पीएम पद की रेस में नहीं है।
मोदी बनाम राहुल का चुनावी रण बनाएगी कांग्रेस
मानहानि मामले की कानूनी लड़ाई को कांग्रेस मोदी और राहुल के बीच व्यक्तिगत लड़ाई के रूप में पेश कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद वह इसे अपनी जीत के रूप में पेश करेगी। वह विपक्ष के उन नेताओं को यह संदेश देने की कोशिश करेगी जो मोदी के मुकाबले राहुल को कमजोर आंकते हैं। कांग्रेस यह जोर-शोर से बताएगी कि मोदी का मुकाबला राहुल ही कर सकते हैं। भाजपा के 'तिकड़मों' से वह डरने वाले नहीं हैं। 2024 के रण को वह मोदी बनाम राहुल बनाने की कोशिश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
दादी के आपातकाल से लेकर बैलेट पेपर से चुनाव तक-पढ़िए प्रियंका गांधी के संसद में पहले भाषण की 10 बड़ी बातें
भारत की निगरानी के दायरे में होगा पूरा चीन, मध्य एशिया और दक्षिण चीन सागर, रूस देने जा रहा अचूक रडार
क्या दस्तक देने लगा है थर्ड फ्रंट? RJD प्रमुख लालू यादव को भी दिखी ममता में उम्मीद
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
Newly Launched Govt Schemes: 2024 में कौन-कौन सी योजनाएं लेकर आई मोदी सरकार, जिसपर टिका है नए भारत का 'भविष्य'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited