Nirmala Sitharaman Exclusive: सिर्फ भाषण देने से गरीबी नहीं मिटती... अडानी से बजट तक वित्त मंत्री की खरी-खरी
Nirmala Sitharaman Exclusive Interview on Times Now Navbharat: टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार के साथ बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब दिए हैं। साथ अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भी वित्त मंत्री ने सरकार का पक्ष रखा।
Nirmala Sitharaman Exclusive Interview on Times Now Navbharat: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 से जुड़े हर सवालों के जवाब टाइम्स नाउ नवभारत पर दिए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से बात करते हुए वित्त मंत्री ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर भी सरकार का पक्ष रखा। साथ ही विपक्ष पर भी तीखे प्रहार किए।
विपक्ष को बताया ड्रामेबाज
वित्त मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को लेकर कहा कि विपक्ष ड्रामेबाज है। वो संसद के अंदर बहस नहीं करते हैं। यूपीए के समय चीन के मुद्दे पर संसद में बात नहीं होती थी, लेकिन आज विपक्ष अलग ही राह पर है। उन्होंने कहा- "भारत को एक अच्छे जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है न कि "ड्रामा-बाज़" विपक्ष की। कांग्रेस पार्टी संसद में सीरियस नहीं है। कहते हैं कि प्यार की दुकान लेकिन कड़वे बोल बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी नफरत फैला रही है। संसद में चर्चाओं को होने से कौन रोकता है? विपक्ष सदन को पूरी तरह से ठप नहीं कर सकता। बीजेपी जवाब सुनने के बाद जाती थी।"
अडानी मामले पर क्या कहा
हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप पर आई रिपोर्ट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि अडानी मामले पर आरबीआई ने स्टेटमेंट जारी किया है। एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। बैंकों के एक्सपोजर के ऊपर, इंश्योरेंस कंपनियों के एक्सपोजर के ऊपर वो खुद ही आगे आकर बात कर रहे हैं और सभी पहलुओं के ऊपर कर रहे हैं। बाजार को स्थिर बनाए रखने के लिए रेगुलेटर्स को कार्रवाई करनी चाहिए और समय पर करनी चाहिए।
बजट पर क्या बोलीं
वित्त मंत्री ने बजट 2023 को लेकर कहा कि बजट का मसौदा तैयार हो जाने के बाद इसका देश के विकास पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर चर्चा करने के लिए पीएम के साथ कम से कम 3-4 गहन चर्चा होती है। उन्होंने आगे कहा- "मुझे यह (लगातार 5 बजट पेश करने का) अवसर दिया गया और मैं उस तरह का विश्वास दिखाने के लिए प्रधानमंत्री और अपनी पार्टी की आभारी हूं।"
गरीबी पर कांग्रेस को घेरा
निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि गरीबी भाषण से नहीं मिटती है, काम करना पड़ता है। कांग्रेस के समय में कैसे हालत थे, सबने देखा है। हमने फ्री में गरीबों को राशन दिया। कोरोना काल में गरीबों को ध्यान में रखा। उन्होंने कहा- "कांग्रेस गरीबी हटाओ कहती थी, गरीबी हटी? मनरेगा में हमने बजट दिया। पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाया। जरूरत पड़ने पर और बजट बढ़ाएंगे।"
अर्थव्यवस्था पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था पर कहा कि भारत की इकोनॉमी और लीडरशिप पर सबको भरोसा है, विदेशी निवेशक भारत में आ रहे हैं। सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित है। कांग्रेस के आरोपों पर वित्त मंत्री ने कहा- "पीएम के अधीन कोई भी परियोजना ग्लोबल टेंडरिंग प्रक्रिया से गुजरती है. हम किसी का भी फेवर नहीं करते.. वो किस मुंह से सवाल उठाते हैं?"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एक्सप्लेनर्स (explainer News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दादी के आपातकाल से लेकर बैलेट पेपर से चुनाव तक-पढ़िए प्रियंका गांधी के संसद में पहले भाषण की 10 बड़ी बातें
भारत की निगरानी के दायरे में होगा पूरा चीन, मध्य एशिया और दक्षिण चीन सागर, रूस देने जा रहा अचूक रडार
क्या दस्तक देने लगा है थर्ड फ्रंट? RJD प्रमुख लालू यादव को भी दिखी ममता में उम्मीद
कौन है जॉर्ज सोरोस, जिसका नाम लेकर कांग्रेस को घेर रही है BJP
Newly Launched Govt Schemes: 2024 में कौन-कौन सी योजनाएं लेकर आई मोदी सरकार, जिसपर टिका है नए भारत का 'भविष्य'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited