बड़े पर्दे के बाद प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई बेबी जॉन, इतने पैसे खर्च कर देख पाएंगे मूवी
Baby John OTT Release: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ की लीड रोल वाली फिल्म 'बेबी जॉन' बड़े पर्दे पर अब ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है। फिल्म को आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। लेकिन अभी आपको फिल्म बेबी जॉन को देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Baby John OTT Release
Baby John OTT Release: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ की धांसू फिल्म 'बेबी जॉन' ने एक्शन सीन्स से बड़े पर्दे पर लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में वरुण धवन एकदम अलग ही अवतार में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई तो नहीं कर पाई लेकिन कई सिनेमा क्रिटिक्स ने 'बेबी जॉन' की जमकर तारीफ की थी। अब इसी बीच वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन एक बार फिर चर्चा में आ गई है। फिल्म बेबी जॉन की ओटीटी रिलीज से अब पर्दा उठ गया है। तो चलिए जानते हैं वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'बेबी जॉन'
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जैकी श्रॉफ की लीड रोल वाली फिल्म अब बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को आज यानी 5 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखने के लिए अभी आपको 249 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ समय के बाद प्राइम वीडियो पर ये फिल्म बिना रेंट के भी उपलब्ध हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए आपको 28 फरवरी तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
कब रिलीज हुई थी फिल्म
वरुण धवन की एक्शन मूवी वेब जॉन 25 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा था और कमाई 39.5 करोड़ रुपये रही थी। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Rajesh Khanna की नातिन बॉलीवुड में तूफानी एंट्री के लिए है तैयार, अमिताभ बच्चन के नाती संग करेगी रोमांस

नागा चैतन्य ने सामंथा से तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा-'मुझे बुरा लगा कि ऐसा हुआ...'

YRKKH Spoiler 8 February: संजय और कावेरी को आंख दिखाएगी काजल, चारु के खातिर अभीर को कुर्बान करेगी कियारा

Thandel box office collection day 1: 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' को पछाड़ 'तंडेल' निकली आगे, जानें कितना किया कलेक्शन

Bigg Boss 18 से निकलते ही इन कंटेस्टेंट्स ने रजत दलाल को किया अनफॉलो, मुंह बोली बहन ईशा ने भी तोड़ा रिश्ता!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited