Image Source: Marvel Studios / X
Marvel Studios Upcoming Series: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, जब मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) का नाम आता है तो फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं। मार्वल स्टूडियोज फिल्मों का हर किसी को इंताजर रहता है। इसी बीच न्यूयॉर्क कॉमिक कॉन 2025 में मार्वल ने 2026 के लिए धमाकेदार अनाउंसमेंट्स किए। जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। न्यूयॉर्क कॉमिक कॉन 2025 में नए सुपरहीरो और सीरीज के बारे में जानकारी दी गई। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी सीरीज का ऐलान हुआ है।
सबसे बड़ा सरप्राइज रहा 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' (Daredevil: Born Again) का सीजन 2, जो मार्च 2026 में रिलीज होगा।टीजर ट्रेलर में मर्डॉक, फिस्क और दोस्तों का रीयूनियन दिखा, जो सुपरहीरोज की दुनिया को और डार्क बना देगा। चार्ली ने कहा, 'सब कुछ दांव पर है। मैट और सुपरहीरोज की दुनिया बदल चुकी है। ये एक डार्क और डरावनी जगह है, जहां अच्छा करने वाले डरते हैं।'
'वंडर मैन' (Wonder Man) 27 जनवरी 2026 को 8 एपिसोड्स के साथ रिलीज होगी। डेस्टिन डैनियल क्रेटन (Destin Daniel Cretton) और एंड्र्यू गेस्ट (Andrew Guest) ने क्रिएट किया है। यह्या अब्दुल-मतीन II (Yahya Abdul-Mateen II) सुपरपावर्ड एक्टर साइमन विलियम्स (Simon Williams) के रोल में हैं, जो सुपरहीरो मूवी के लिए ऑडिशन दे रहा है। यह्या ने कहा, 'एक्टर के तौर पर ये सब कुछ है वल्नरेबिलिटी, ईगो, सपने, महत्वाकांक्षा, अकेला रास्ता। साइमन के रूप में मैं इस लाइन पर चलूंगा। साइमन का ड्रीम चेजिंग जर्नी शेयर करने को एक्साइटेड हूं।'
'विजन क्वेस्ट' (Vision Quest) 2026 में रिलीज होगी, जो 'वांडाविजन' (WandaVision) और 'एगाथा ऑल अलॉन्ग' (Agatha All Along) की स्टोरी क्लोज करेगी। पॉल बेटनी (Paul Bettany) विजन (Vision) के रोल में हैं। प्लॉट में व्हाइट विजन हेक्स की मेमोरीज से कनेक्ट करने की कोशिश करेगा। पॉल ने कहा, 'अब विजन में रेड विजन ने हेक्स वाली मेमोरीज दी हैं, लेकिन व्हाइट विजन को कनेक्ट करने में दिक्कत हो रही। शो में विजन का जर्नी है लेजर्स के साथ।'
'योर फ्रेंडली नेबरहुड स्पाइडर-मैन' (Your Friendly Neighborhood Spider-Man) का सीजन 2 फॉल 2026 में डिज्नी+ पर आएगा। इसमें वेनम (Venom), ग्वेन स्टेसी (Gwen Stacy), चार्ली कॉक्स का डेयरडेविल, नॉर्मन और हैरी ऑस्बॉर्न (Norman and Harry Osborn), डॉक्टर ऑक्टोपस (Doctor Octopus), चेमेलियन (Chameleon) और स्कॉर्पियन (Scorpion) दिखेंगे।
'X-मेन '97' (X-Men '97) का सीजन 2 समर 2026 में आएगा। राइटर्स एरिक और जूलिया लेवाल्ड (Eric and Julia Lewald) ने फर्स्ट लुक दिखाया, जिसमें म्यूटेंट्स की नई एडवेंचर्स होंगी।
ये सारी सीरीज जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली हैं। इस लिस्ट को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इन वेब सीरीज को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।